Breaking News

पहला और आखिरी प्यार-सोनिया

पिंकी एक सीधी साधी, भोली भाली और सुशील लड़की थी । वह एक प्राइवेट टेलीकॉम कम्पनी में काम करती थी । अजय भी उसी कम्पनी में काम करता था ।अजय पिंकी की मासूमियत से बहुत आकर्षित हुआ और मन ही मन पिंकी को चाहने लगा । जबकि अजय को यह भी आभास था कि पिंकी शादीशुदा है, क्यूँकि वह गले में मंगलसूत्र पहने रखती थी और माथे पर बिंदिया लगा कर रखती थी । पर कहते हैं न इश्क़ पर किसी का ज़ोर नहीं रहता । अजय भी उसी प्रेम के बहाव में बहता जा रहा था । बहुत बार उसने सोचा कि पिंकी को अपने दिल की बात बता दे, पर एक डर उसको हमेशा रोके रखता था । लेकिन अब अजय के सब्र का बाँध टूटने लगा था । उसने ठान ली कि वो जल्दी ही पिंकी से अपने प्रेम का इज़हार कर डालेगा । बस उसको एक
मौके की तलाश थी । और शायद भगवान ने उसकी सुन भी ली । उनकी कम्पनी में इस बार होली पर एक विशेष आयोजन रखा गया, जिसमें सभी एम्पलॉईस को बुलाया जाएगा और कम्पनी के सभी लोग एक साथ होली का त्यौहार मनायेंगे । अजय बहुत खुश था इस बार, उसने पूरी तैयारी कर ली थी पिंकी से बात करने की । होली का दिन आ गया और सभी लोग इक्क्ठे हो गए | पर पिंकी कहीं नज़र नहीं आ रही थी । अजय ने किसी से पूछा तो पता लगा कि वो अपने केबिन में थी | अजय हाथों में रंग लिए पिंकी के केबिन की तरफ जाने लगा, जैसे ही वो दरवाज़े पर पहुँचा, पिंकी बाहर आ रही थी, दोनों आपस में टकरा गए और अजय के हाथों में से लाल रंग उड़कर पिंकी के कपड़ों में लग गया | हल्के गुलाबी रंग के कपड़े सब लाल रंग में रंग गए । पिंकी वो सब देखकर भावुक हो गयी । उसने अजय को देखा, और अजय उसे देखता रहा । इससे पहले कि अजय पिंकी से कुछ कह पाता, पिंकी वहाँ से भाग गयी और अजय बस देखता ही रहा। तभी पीछे से आवाज़ आयी “अजय कोई फायदा नहीं, इस सबका, जो ख़्वाब तुम देख रहे हो, सब व्यर्थ है” ।


अजय बोला , मैं जानता हूँ काजल, पिंकी शादी शुदा है, मेरा और उसका कोई मेल नहीं, पर क्या करूँ मैं खुद को रोक नहीं पा रहा । काजल उन्हीं के साथ काम करती थी और पिंकी को अच्छे से जानती थी ! अजय की बात सुनकर वो हैरान हो गयी…. क्या ? शादी शुदा”? अजय बोला, हाँ मैं रोज़ देखता हूँ उसका पति उसे छोड़ने और लेने आता है | काजल बोली “पति …. ?? वो उसका पति नहीं, भाई है, पिंकी एक विधवा है, कुछ महीनें पहले उसकी शादी हुई थी और उसका पति एक कार दुर्घटना में मर गया था | पिंकी अपने भाई भाभी के साथ रहती है”! अजय बोला ” पर वो मंगलसूत्र, बिंदिया??” काजल ने बताया वो सब एक दिखावा है, पिंकी को नौकरी की बहुत ज़रूरत थी, और यह पोस्ट सिर्फ शादी शुदा महिलाओं के लिए आरक्षित थी, इसलिए उसको यह सब दिखावा करना पड़ता है । सुनकर अजय एक बार फिर से खुश हो गया और बोला “फिर तो अच्छा है, मैं पिंकी को एक नईं ज़िन्दगी दे सकता हूँ, मैं उसको अब सब बता दूंगा ” । काजल ने अजय की ओर देखा और बोली कि तब भी कोई फायदा नहीं, पिंकी की शादी उसके देवर से होने वाली है, उसके ससुराल के रीति रिवाज़ के मुताबिक, ‘अजय पिंकी को भूल जाओ और अपना वक़्त जाया न करो’ । कहकर काजल चली गयी और अजय देखता रहा | अगले कई दिन तक अजय ऑफिस नहीं गया |पर पिंकी की याद उसको ज्यादा दिन रोक न सकी |

कुछ दिन बाद अजय ऑफिस गया और उसने काजल से मदद माँगी कि पिंकी से बात करवाने में वो उसका साथ दे । जब काजल नहीं मानी तो वो उसको अपने घर ले गया, जहां हर तरफ उसके कमरे में पिंकी की तस्वीरें थी, पिंकी के नाम लिखी डायरी और भी बहुत कुछ । देखकर काजल हैरान हो गयी अजय बोला मैं पिंकी से बहुत प्यार करता हूँ और उसको बहुत खुश रखुँगा | बस मुझे उससे एक बार मिलवा दो | काजल यह सब देखकर अब रुक न पाई और उसे अजय को सच बताना ही पड़ा ।”अजय, तुम्हारे पीछे से पिंकी की शादी हो गयी, अब कोई कुछ नहीं कर सकता, तुम उसे भूल जाओ और अपनी ज़िंदगी जीयो, माफ़ करना मैं कुछ नहीं कर पाई तुम्हारे लिए” । कहकर काजल चली गयी और अजय अपने होश खो बैठा, उसको यकीन ही नहीं हुआ वो सब सुनकर | कितने साल गुज़र गए, अजय ने अभी तक शादी नहीं की और आज भी वो पिंकी को याद करता है, आज भी उसी से प्रेम करता है | वही उसका पहला और आखिरी प्यार थी । जाने उसकी नियति को क्या मंज़ूर था ।ऐसा निश्छल प्रेम कहाँ देखने को मिलता है आजकल |


डॉ सोनिया / सर्वाधिकार सुरक्षित // 3.12.22.

95/3, आदर्श नगर, डेरा बस्सी, जिला मोहाली, पंजाब 140507

मोबाइल : 6280420736

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

अहिल्याबाई होलकर एक अद्वितीय प्रतिभा की साम्राज्ञी- डॉ शीला शर्मा

अहिल्याबाई होलकर एक अद्वितीय प्रतिभा की साम्राज्ञी- डॉ शीला शर्मा

बहुत कम लोग ऐसे होते है जो स्थान और समय की सीमाओं को तोड़ , …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *