कमलेश द्विवेदी लेखन प्रतियोगिता-01
रचना शीर्षक मेरा मन
विधा गीत
ताउम्र दुखता रहा मेरा मन
यादों की मीठी चुभन से तेरी ।
पलको में आँसू दिखे झिलमिल
यादों की मीठी चुभन से तेरी ।
दोप बंधन का अपनो पर मढ़ न सकी
फिर भी होठो पर आई कभी न हँसी ।
दुनियादारी के पिंजरे मे ऐसी फँसी ।
पंख होते हुए भी मै उड़ न सकी , ।,
विरह अग्नि में पूरी जल न सकी ‘ ।
यादों की मीठी चुमन से तेरी ।
जिस में झलक मुझको तेरी दिखी ‘ ।
राह में उसकी मानो पलके थी बिछी ।
तुमसे मिलने की रेखा नही थी लिखी
फिर भी हाथो को मै हर घड़ी चूमती ।
फूल बन न सकी रह गई अधखिली ।
यादों की मीठी चुभन से तेरी ।
श्रीमती आशा झा
दुर्ग छत्तीसगढ़
श्रीमती आशा झा
पता जोन- वन सड़क -2A न्यू आदर्श नगर
दुर्ग छत्तीसगढ़ Pin code – 491001