Breaking News

पढ़ने में पुस्तकालय की महत्वपूर्ण भूमिका: प्रो अखिलेश पांडेय


मध्य प्रदेश लाइब्रेरी एसोसिएशन एवं पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में लाइब्रेरी आटोमेशन एवं रिसर्च सपोर्ट टूल्स फार एकेडमिक कम्यूनिटी विषय दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन डॉ अखिलेश पांडेय कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं अध्यक्षता डॉ कपिल देव मिश्रा ने की कार्यशाला के संयोजक डॉ प्रभात पांडेय सह संयोजक डॉ संदीप कुमार पाठक एवं आयोजन सचिव डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी थे कार्यशाला के दौरान मध्य प्रदेश लाइब्रेरी एसोसिएशन के वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन विज्ञान भवन में किया गया।

दौरान इसमें वर्ष 2023 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुस्तकालयविदों का सम्मान किया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आर सी मिश्रा कुलपति महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर अध्यक्षता डॉ प्रभात पांडेय अध्यक्ष मध्य प्रदेश लाइब्रेरी एसोसिएशन विशेष अतिथि आचार्य हेमेंद्र सारस्वत कुल सचिव महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर विशिष्ट अतिथि डॉ एस श्रीनिवास क्षेत्रीय निदेशक इग्नू रीजनल सेंटर जबलपुर सारस्वत अतिथि प्रो एस एन बागची डीन लाइफ साइंस आरडीवीवी जबलपुर एवं डॉ एस के पाठक लाइब्रेरिएन आईआईएस‌ईआर भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआस्कूल लाइब्रेरियन आफ द ईयर डॉ अमिता कपूर सेठी तारासदन कांवेंट स्कूल अशोक नगर एवं दयावंत दशोरा उपाध्याय आरवीके शैक्षणिक संस्थान महुआवा भावनगर गुजरात को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया कालेज लाइब्रेरियन आफ द ईयर डॉ प्रदीप त्रिवेदी लाइब्रेरियन शासकीय महाविद्यालय वरघाट जिला सिवनी एवं डॉ नरेन्द्र कुमार लाइब्रेरिएन डॉ बी आर नाहटा कालेज आफ फार्मेसी मंदसौर मंदसौर को प्रदान किया गया

एकेडमिक लाइब्रेरियन आफ द ईयर डॉ लीना श्रीवास्तव विललोरे लाइब्रेरियन डेली कालेज इंदौर एवं डॉ गोपाल सिंह जादौन सहा पुस्तकालयाधयक्ष इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर, लाइब्रेरियन आफ द ईयर स्पेशल लाइब्रेरी डॉ के पी एस सेंगर हेड नालेज रिसोर्स सेंटर सीएस‌आईआर माइक्रोबिएल इंस्टीट्यूट चंडीगढ़, यंग लाइब्रेरी प्रोफेशनल आफ द ईयर डॉ पवन कुमार गुप्ता सीनियर इनफार्मेशन एंड लाइब्रेरी असिस्टेंट केन्द्रीय पुस्तकालय आईआईटी खड़गपुर एवं डॉ अपर्णा चौबे लाइब्रेरियन शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर, लाइफ टाइम एचीवमेंट आफ द ईयर डॉ अनिल धीमान इनफार्मेशन साइंटिस्ट गुरु कुल कांगडी विश्वविद्यालय हरिद्वार एवं डॉ आई आर कुमार पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष यूएस‌ईआई न‌ई दिल्ली, एल‌आईएस टीचर आफ द ईयर डॉ रितु सिंह सहा प्राध्यापक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, श्रीमती कमला श्रीवास्तव मेमोरियल स्टूडेंट ऑफ द ईयर अभिनय श्रोती रिसर्च स्कॉलर डॉ हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर को प्रदान किया गया

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

दिनांक 16 11.24शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा प्रातः7.30बजे से दोपहर 2बजे तक विकासखंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *