Breaking News

स्‍वास्‍थ ही सुख का आधार है-ममता सिंह

आज फिटनेस व स्वास्थ का नाम लेते ही सामने से एक आवाज आती है हम तो पूरी तरह फिट है देखीये या हम तो पूरी तरह स्वस्थ है, देखीये। चाहे वह अंदर ही अंदर कितनी भी स्वास्थ समस्याओं से ग्रसित होगा लेकिन कहेगा यही। यह कोई एक आदमी की बात नहीं है यह बात 99 प्रतिशत लोगों में देखी जाती है। इसका मूल कारण होता है एक अंजाना डर। अब आप के मन में सवाल आ रहा होगा कि डर किस बात का तो डर इस बात का कि बातों एक जॉंच में कोई गम्भीर बिमारी का लक्षण न निकल जाये या यह कोई उपाय में खर्चीला उपाय न बता दें। मगर वही जब हम बिस्तर पर पड़ जाते है या असहनीन कष्ट से पीड़ित हो जाते हैं तो न सिर्फ हजारों रूपये डाक्टर को देते हैं बल्कि दिन-रात उसके चक्कर भी लगाते हैं।आज के भौतिक जीवन में खास तौर से 1995 के दशक तक जो मधुमेह, उच्च रक्त चाप, मोटापा, दिल का दौरा पड़ना यदा-कदा ही देखा जाता था आज 20वीं शताब्दी के प्रारंम्भ में ही आम हो गया है। हर तीसरे व्यक्ति को उच्च रक्त चाप, मधुमेह है, अधिक वजन से पीड़ित है। और यही दो-तीन बिमारियॉं सैकड़ो बिमारियों को जन्म देती है, वह हमारे शरीर के पूरे तंत्र को इस प्रकार निष्कृय कर देती है कि हमारा रोग प्रतिरोधक क्षमता ही खत्म हो जाता है।
हमने कभी अपने मन को स्थिर कर दिल दिमाग से सोचा है कि महज बीस साल में ऐसा क्या होगा कि हम तमाम बिमारियों से जूझने लगे, हमारे कार्य करने की क्षमता दिन-प्रतिदिन खत्म होने लगी, हमारे शरीर का वजन बढ़ने लगा और शरीर के ऑंख-कान-दिल की कार्य क्षमता घटने लगी। नहीं हम कभी सोचते ही नहीं, हमारे पास अपने आप को देने के लिए समय ही नहीं है। हम तो इतने व्यस्त हो गये है कि खाना बनाने या खाना बनाने के सामान को जुटाने के डर से बाजार से मोमोज-पिज्जा, चाउमीन-मैगी, ब्रेड-बर्गर पर निर्भर हो गये। जब हम खाने बनाने और जुटाने में समय नहीं रहे हैं तो क्या आप आशा करते है, कि हम अपने स्वास्थ पर, अपनी फिटनेस पर समय दे पायेगें। हम तो अब अपने बच्चे को खिलाने, उसे मॉं-बाप का प्यार देने का समय नहीं दे पा रहे हैं, आधुनिकता और कार्य के दौड़ भाग में हम अपने दुधमुहें बच्चें को मोबाइल पकड़ा कर कार्टून और दादा-दादी की कहानियां दिखा रहे हैं। मैं आपसे पूछती हूॅं कि बताईये दुधमुहे बच्चे की ऑंखो पर, उसके दिल पर उसके शरीर पर इस मोबाइल के स्क्रीन की लाइट और मोबाइल से निकलने वाली किरणों का बच्चे पर कितना बुरा असर पड़ता होगा? और भगवान न करे उसे कुछ गंम्भीर बिमारी हो गई तो हम भगवान को दोष देगें।
वर्तमान में समय में अशु( खान-पान और अनियिमित दिनचर्चा हमारे फिटनेस को पूरी तरह बिगाड़ कर रख दिया है, जिससे हमें सॉंस फूलना, थकान, अनिद्रा, जोड़ो में दर्द, मधुमेह, उच्चरक्त चाप जैसे गंम्भीर बिमारियों का समाना करना पड़ रहा है। इस लिए जरूरत है कि हम अपने जीवन में अपने लिए कुछ समय निकलें, न्यूट्रिशियन पर, योगा पर ध्यान दें। समय समय पर अपनी जॉंच करायें। अपने वजन को नियंत्रित रखें। वजन को नियंत्रित रखने के लिए कभी डायटिंग न करें। डायटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जो फायदा कम नुकसान बहुत अधिक देती है। आप किसी भी फिटनेस कोच या फिटनेस एडवाइजर से मिल कर आप अपने को फिट कैसे रखें इसकी पूरी जानकारी न सिर्फ प्राप्त करें बल्कि उसके द्वारा बताये गये उपायों को अपनाये, तभी आप अपने जीवन में सुख से रह सकेगें, स्वस्थ रह सकेगें। आपको यह अच्छी तरह समझना होगा कि बिना शरीर के स्वस्थ रहे आप किसी प्रकार का सुख प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

ममता सिंह वेलनेस कोच 8004975834
किसी भी समस्‍या के लिए आप तत्‍काल संम्‍पर्कं करें।

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

अरूणा की कहानी उपहार

अरूणा की कहानी उपहार

कहानी संख्‍या 43 गोपालराम गहमरी कहानी लेखन प्रतियोगिता 2024 “भैया कल आपका रिज़ल्ट आ रहा …

29 comments

  1. Pingback: शिक्षक दिवस सम्‍मान समारोह – sahityasaroj.com

  2. Pingback: जब मैं छोटा बच्चा था-डॉ. प्रदीप कुमार – sahityasaroj.com

  3. Pingback: कोई सुनता भी होगा-गरिमा जोशी पंत – sahityasaroj.com

  4. Pingback: sahityasaroj.com

  5. Pingback: बनारसी साड़ी- गरिमा – sahityasaroj.com

  6. Pingback: बनारसी साड़ी-डॉ प्रदीप – sahityasaroj.com

  7. Pingback: अर्चना की बनारसी साड़ी – sahityasaroj.com

  8. Pingback: उस रात नहीं मैं रोया – sahityasaroj.com

  9. Pingback: दोस्‍ती न हो-संदीप – sahityasaroj.com

  10. Pingback: प्रेम में डूबी स्त्री-संदीप – sahityasaroj.com

  11. Pingback: पब्जी और प्रियतमा- विनोद कुमार विक्की – sahityasaroj.com

  12. Pingback: प्रहार – sahityasaroj.com

  13. Pingback: चेक द – sahityasaroj.com

  14. Pingback: बनारसी साड़ी-डॉ. पूजा – sahityasaroj.com

  15. Pingback: दिल की बात – sahityasaroj.com

  16. Pingback: दिल की बात-अनीता मिश्रा – sahityasaroj.com

  17. Pingback: जब मैं छोटी बच्ची थी-यशोधरा भटनागर – sahityasaroj.com

  18. Pingback: नीलम की बनारसी साड़ी – sahityasaroj.com

  19. Pingback: दिल की बात-डॉ वर्षा महेश – sahityasaroj.com

  20. Pingback: डाॅ बिपिन पाण्डेय की कविताएं – sahityasaroj.com

  21. Pingback: बनारसी साड़ी -अलका – sahityasaroj.com

  22. Pingback: दिल की बात-अलका – sahityasaroj.com

  23. Pingback: जब मैं छोटी बच्‍ची थी- अलका – sahityasaroj.com

  24. Pingback: बनारसी साड़ी -डॉ. वर्षा – sahityasaroj.com

  25. Pingback: बनारसी साड़ी- यशोधरा – sahityasaroj.com

  26. Pingback: दिल की बात -पूनम झा – sahityasaroj.com

  27. Pingback: ज्ञान का दीपक – sahityasaroj.com

  28. Pingback: पुष्प’-‘मधुप’ जयपुर में ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड – 2023 – sahityasaroj.com

  29. Pingback: बनारसी साड़ी-डॉ निशा – sahityasaroj.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *