Breaking News

दिल की बात-अलका

कमलेश द्विवेदी काव्‍य प्रतियोगिता -02 रचना शीर्षक – दिल की बात।

किसी को आदत बनाने से डरते हैं।
देखा है हाल इश्क वालों का,
इसीलिए इस गली से बचकर गुज़रते हैं ।
किसी को अपना बनाने से डरते हैं।।
देखा है हाल……..
है फ़रेब ये दुनियां, फ़रेबी लोग यहाँ,
सजा कर सपना,बनाकर अपना,

फिर देखो कैसे वो मुकरते हैं ।
इसीलिए किसी को अपना बनाने से डरते हैं।।
देखा है हाल…..
हैं तमाम उलझनें यहाँ इक दिल के सिवा,
उलझ गए गर दिल की उलझनों में,
फिर ओर मसले फिर कहां सुलझते हैं।
इसीलिए किसी को अपना बनाने से डरते हैं।।
देखा है हाल…
सजाकर फूल अलकों में और नूर पलकों में,
मौसम बहारा बदलते ही ,इन फूलों को
देखो किस कदर कैसे वो कुचलते हैं।
इसीलिए किसी को अपना बनाने से डरते हैं।
देखा है हाल……
अलका गुप्ता (नई दिल्ली)
फोन नं. – 8920425146

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

अरूणा की कहानी उपहार

अरूणा की कहानी उपहार

कहानी संख्‍या 43 गोपालराम गहमरी कहानी लेखन प्रतियोगिता 2024 “भैया कल आपका रिज़ल्ट आ रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *