Breaking News

गोपाल राम गहमरी साहित्‍य व कला महोत्‍सव 22 से 24 दिसम्‍बर

प्रसिद्ध जासूसी उपन्यासकार गोपाल राम गहमरी की स्मृति में त्रैमासिक पत्रिका साहित्य सरोज, आन लाइन अर्धमासिक पत्रिका धर्मक्षेत्र एवं गहमर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित

9वां गोपाल राम गहमरी साहित्य एवं कला महोत्सव
गहमर, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
दिनांक 22 दिसम्बर 2023 दिन शुक्रवार से 24 दिसम्बर 2023 रविवार।
कार्यक्रम रूप रेखा
22 दिसम्बर 2023 दोपहर 02 से शाम 04 बजे : 9वें गोपाल राम गहमरी साहित्य एवं कला महोत्सव का, द्वीप प्रज्जवलन, झंडा रोहण राष्ट्रीय गान व गीत से शुभारंभ ।
मुख्यअतिथि द्वारा पुस्तक मेला, चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ। अतिथि परिचय स्वागत, अतिथि परिचय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।एवं गोपाल राम गहमरी का परिचय एवं लेखन पर चर्चा
शाम 5 बजे से 07 बजे तक गंगा आरती
रात्रि 08 बजे गंगा तट पर भोजन
23 दिसम्बर 2023
प्रात: 10 बजे कार्यक्रम शुभारंभ, अतिथि स्वागत।
प्रात : 10:30 से लव जिहाद एवं धर्मान्तरण क्या है? कारण एवं निवारण पर परिचर्चा।
12:30 दोपहर का खाना
दोपहर 1.30 से कहानी वाचन कार्यक्रम मेरी कहानी सुनो

शाम 3:30 चाय पान नास्ता
शाम 4 बजे से 90-90 मिनट के अतिथियों द्वारा तैयार दो एकांकी/नाटक का मंचन
रात्रि 08 बजे से कवयित्री सम्मेलन

दिनांक 24 दिसम्बर 2023
प्रात: 07 बजे गंगा घाट प्रस्थान, गंगा स्नान, कामाख्या दर्शन पूजन, नास्ता।
प्रात : 10 बजे कामाख्या धाम परिसर में स्व लिखित भक्तिगीत या भक्ति कविता की प्रस्तुती।
प्रात 11 बजे कामाख्या मंदिर पर
साहित्यकार एवं कलाकार सम्मान समारोह।
दोपहर 01 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भोजन।
दोपहर 1.30 से शाम 3.30 बजे तक स्वास्थ एवं स्व रोजगार पर चर्चा। कार्यक्रम संचालक धर्मेन्‍द्र सिंह वेलनेस कोच।
शाम 04 बजे से 07 बजे तक अतिथियों एवं स्कूल के बच्चों द्वारा गायन, नृत्य, वादन।
शाम 7.30 से रात्रि भोजन।
रात्रि 08 बजे से कवि सम्मेलन, सारस्वत सम्मान , कार्यक्रम स्थगन एवं विदाई।
सभी अतिथियों के रहने खाने, भ्रमण, इत्‍यादि की व्‍यवस्‍था साहित्‍य सरोज पत्रिका की तरफ से। कोई शुल्‍क या सहयोग राशि नहीं

विशेष जानकारी के लिए वाटस्‍एप करें 9451647845 या मेल करें

अखंड गहमरी व्‍यवस्‍थापक गोपाल राम गहमरी साहित्‍य व कला महोत्‍सव
sahityasaroj1@gmail.com

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

गोपालराम गहमरी की स्‍मृति में साझा संग्रह का प्रकाशन अंतिम तिथि 22 अक्‍टूबर

गोपालराम गहमरी की स्‍मृति में साझा संग्रह का प्रकाशन अंतिम तिथि 22 अक्‍टूबर

गोपालराम गहमरी की स्‍मृति में साझा संग्रह का प्रकाशन भारत में जासूसी उपन्‍यास और जासूसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *