सुनों देश के वीर जवानों ,
कर्मचारियों और किसानों ।
देश भक्ति भाव जो मन में ,
पहले से भी जादा तानों ।।
श्रमिक वर्ग और व्यापारी ,
विकास धारा से सारे जुड़े ।
कन्धे से कन्धा मिलाकर ,
प्रगति पथ पर सभी मुड़ें ।।
देश के बालक बालिकायें ,
विश्व में परचम फहरायें ।
पहुॅंचा न जहाॅं तक कोई ,
वहाॅंतक अपने पैर बढ़ायें ।।
तिरंगा है राष्ट्र ध्वज हमारा ,
उसे मानते सब हैं प्यारा ।
केसरिया सफेद और हरा ,
है सभी ध्वजों से न्यारा ।।
त्याग शौर्य पराक्रम शांति ,
निर्मलता और सम्पन्नता ।
अनवरत करना परीश्रम ,
ध्वज हमें सदा रहा बता ।।
इसमें निहित जो शिक्षायें ,
देश वासी सभी अपनायें ।
राष्ट्र भक्ति के गीतों को ,
आओ सब मिलकर गायें ।।
देश का हर एक कोना ,
वहाॅं मिट्टी उगाती सोना ।
अन्नदाता को देखो तो ,
घास जिसका बिछौंना ।।
हमारे जो जवान-किसान ,
करें नित्य उनका सम्मान ।
जनता मजदूर व्यापारी ,
बढ़ायें सदा देश का मान ।।
करता जो भी जैसा काम ,
जिम्मेदारी लें पूरी थाम ।
ईमानदारी पूर्ण दिखाकर ,
बढ़ायें देश का अभिमान ।।
जहर हृदय का लें घोल ,
बोलें सबसे शक्कर बोल ।
विश्व के हर प्राणी को ,
समझें सदा ही अनमोल ।।
____________________
मोथरोवाला , फाइरिंग रेंज(सैनिक कॉलोनी)
लेन नंबर – 3 , फेस – ।।
निकट – महालक्ष्मी हार्डवेयर
देहरादून – 248115(उत्तराखण्ड)
मोबाइल नंबर –
9690450659
ईमेल आईडी –