कमलेश द्विवेदी लेखन प्रतियोगिता -4 कविता
साहित्य सरोज पेज को लाइक एवं फालो करें, परिणाम व लिंक पेज पर https://www.facebook.com/profile.php?id=100089128134941
मेरी ख़ुशियाँ तुझसे, गम कटता तुझसे,
तुझसे ही ज़िंदगानी, तू मेरी जिंदगी है।
गुलज़ार की गुल तू, सहर की वो सबा तू,
मेरे शबे महताब, तू मेरी बंदगी है।
बिखर न जाऊं कहीं, सिमट न जाऊं कहीं,
समय की धड़कन, तू मेरी जिंदगी है।
बज़्म की शान तुझसे, रहगुज़र तुझसे,
तड़प मेरे हिज्र की, तू मेरी बंदगी है।
प्रतिभा जोशी अजमेर,राजस्थान – 305002