गहमर: साहित्य सरोज पत्रिका की संस्थापिका स्वर्गीय श्रीमती सरोज सिंह की में सातवीं पुण्यतिथि पर गहमर वेफफेयर सोसाइटी गहमर द्वारा 2 अप्रैल को गहमर विकास भवन स्टेशन रोड में प्रात:11 बजे से नि:शुल्क फिटनेस जांच शिविर एवं शाम 4 बजे से क्षेत्रीय बच्चों एवं महिलाओं के प्रतिभा प्रदर्शन हेतु पाक-कला ,दुल्हन-मेंहदी एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही इस अवसर फैशन शो (रैंप वॉक) प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए संस्था के प्रवन्धक अखण्ड गहमरी ने बताया कि साहित्य सरोज पत्रिका देश स्तर हिन्दी साहित्य महिलाओं एवं बच्चों के विकास हेतु कार्य करती है। इस वर्ष वह ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को निकालने हेतु यह आयोजन गहमर में कर रही है। जिसमें किसी उम्र के महिला-पुरुष व बच्चे हिस्सा ले सकते हैं, प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मार्च होगी । विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार दिया जायेगा।प्रतियोगिता में उम्र या लिंग की का बंधन नहीं हैं। हर प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय आने वाले को प्रमाण-पत्र, मेडल दिया जायेगा। पाक-कला प्रतियोगिता में ईधन और बर्तन छोड़ कर आपको सभी कच्चा सामान लाना होगा। तथा किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च होगी।
Check Also
डॉक्टर कीर्ति की कहानी सपना
कहानी संख्या 50 गोपालराम गहमरी कहानी लेखन प्रतियोगिता 2024 बात उसे समय की है जब …