साहित्य सरोज पत्रिका की संस्थापिका श्रीमती सरोज सिंह पत्नी श्री अशोक कुमार सिंह की 7वीं बरसी पर दिनांक 2 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार शाम 7 बजे पत्रिका के प्रधान कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में साहित्य सरोज पत्रिका के संपादक मंडल, प्रभारीयों, पदाधिकारीयों का चयन कर पत्रिका का विस्तार किया जा रहा है।साथ ही पत्रिका की वेबसाइट पर ”7 दिन सात कालम“ योजना शुरू किया जा रहा है।यदि आप हमारे संपादक मंडल, जिला प्रभारी या पदाधिकारी बनने की चाह रखते हैं अथवा कालम योजना में कालम लिखना चाहते हैं तो आप हमसे 01 अप्रैल 2024 तक संम्पर्कं करें। विशेष जानकारी हेतु वाटस्एप करें 9451647845
इस संबंध में पत्रिका के कार्यवाहक संपादक अखंड गहमरी ने बताया कि साहित्य सरोज पत्रिका अपने विस्तार के लिए संपादक-मंडल सहित विभिन्न जिलों एवं तहसील स्तर पर प्रतिनिधि के साथ पदाधिकारी नियुक्त करने का फैसला किया है। नियुक्त सभी को पत्रिका के प्रचार-प्रसार, विस्तार एवं विज्ञापन हेतु कार्य करना होगा। इसके साथ ही महिला एवं बाल-विकास के लिए पत्रिका के सहयोग से वर्ष में एक बार अपने यहां कार्यक्रम की कर लोगो को जोड़ना होगा। पत्रिका की तरफ से आप को परिचय पत्र, एवं विज्ञापन में कमीशन एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी।
पत्रिका द्वारा अपने यूटियूब चैनल पर जन समस्या, एवं प्रसिद्व लेखको की कहानीयों का प्रसारण भी किया जायेगा, इसमें जिसकी आवाज अच्छी हैं उसे मौका दिया जायेगा। पत्रिका द्वारा 2 अप्रैल से शुरू किये जा रहे 7 दिन 7 कालम नामक स्तंभ के लिए नये एवं स्तंम्भ लेखन की चाह रखने वाले लेखकों को अवसर प्रदान किया जा रहा है। स्थाई स्तंम्भ के विषयों की घोषणा 2 अप्रैल को की जायेगी।