02 अप्रैल को साहित्य सरोज पत्रिका की संस्थापिका श्रीमती सरोज सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित सरोज सिंह लेखन प्रतियोगिता में लेखको ने दिये हुए विषय पर अपने लेख, शीर्षक पर कहानी एवं वाक्शं पर अपने विचार लिखें। इस प्रतियोगिता की सबसे मजेदार बात यह रही कि लेखकों ने मेहनत तो किया मगर वह कम पढ़ना अधिक समझना वाक्य को रचितार्थ कर बैठे। वह कहानी के शीर्षक मेरा बचपन और वो यादगार सफर पर संस्मरण लिख बैठे। इसमें कटनी मध्यप्रदेश की रागिनी मित्तल का संस्मरण तो काबिले तारीफ था। सभी लेखकों ने इस लेखन प्रतियोगिता में काफी सराहनीय लिखा। इसके साथ साथ पत्रिका के प्रधान कार्यालय पर पर शाम 7 बजे मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें रिया गुप्ता, नेहा गुप्ता , कविता चौधरी,तान्या खैरवार, शिवानी रस्तोगी, पूजा आर्या ने हिस्सा लिया। मेंहदी में
तन्या खैरवार प्रथम,
पूजा आर्या द्वितीय
एवं शिवानी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।
लेखन प्रतियोगिता के
कहानी में सोनू कुमारी टेलर द्वितीय और अजय कुमार बोपचे प्रथम
न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा, हमारे पांव का कांटा हमीं से निकलेगा’ –मनजीत कौर
लेख
आखिर क्यूं बिगड़ रहा आज हमारा फिटनेस? पूजा गुप्ता मिर्जापुर प्रथम
बच्चों का खोते बचपन और स्वास्थ्य का दुश्मन निजी स्कूल’-आशा गुप्ता प्रथम
अभिभावक की महत्वाकांक्षा में खोता बचपन-प्रदीप कुमार गुप्ता। प्रथम
सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, सभी विजेताओं से आग्रह है कि वह 9451647845 पर वाटस्एप कर अपने प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लें।
अखंड गहमरी 9451647845
Check Also
डॉक्टर कीर्ति की कहानी सपना
कहानी संख्या 50 गोपालराम गहमरी कहानी लेखन प्रतियोगिता 2024 बात उसे समय की है जब …