Breaking News

मदर-डे पर विशेष कार्यक्रम एक शाम मॉं के नाम

12 मई 2024 को मदर-डे के अवसर पर साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा कहानी व संस्‍मरण प्रतियोगिता एवं आनलाइन काव्‍य सम्‍मेलन का आयोजन किया है। काव्‍य सम्‍मेलन 12 मई 2024 दिन रविवार को दोपहर 01 बजे से गूगल मीट पर आयोजित होगा। काव्‍य सम्‍मेलन में किसी प्रकार की रचना की प्रस्‍तु‍त की जा सकेगी। इसके लिए 11 मई 2024 की रात तक अपनी रचना पत्रिका के मेल sarojsahitya55@gmail.com एवं नाम पत्रिका के प्रकाशक अखंड गहमरी के मोबाइल नम्‍बर 9451647845 पर भेजना होगा।
लेखन प्रतियोगिता में मॉं पर आधारित कहानी एवं संस्‍मरण लिख कर 11 मई 2024 की रात तक पत्रिका के मेल आई डी sarojsahitya55@gmail.com पर भेजना होगा। जिसका प्रकाशन पत्रिका की बेवसाइट पर 12 मई 2024 को होगा। कहानी एवं संस्‍मरण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाली कहानी एवं संस्‍मरण को सम्‍मानित किया जायेगा। परिणाम 21 मई 2024 को घोषित होगा।
यदि आप या आपके पुत्र-पुत्री का जन्‍म मदर डे के दिन हुआ है तो संतान एव मॉं का नाम, पता एवं उनकी एक संयुक्‍त फोटो पत्रिका के मेल पर 11 मई तक भेजें।

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

नशे की लत में डूब रहे युवा- डॉ शीला शर्मा

नशे की लत में डूब रहे युवा- डॉ शीला शर्मा

आज युवा वर्ग नशे की चपेट में बुरी तरह से फंसे हुए है। इनका असर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *