पप्पू-मियां कैसे बैठे हो
मियां -अरे कुछ नहीं बस ऐसे ही
पप्पू- ऐसे ही बैठे हो
मियां – हां ऐसे ही बैठा हूं
पप्पू – ऐसे ही क्यों बैठे हो
मियां -तेरे को क्या
पप्पू – मुझे क्या ऐसे तो आप बैठे हो
मियां – हां बैठा हूं तो
पप्पू – तो मैं क्या करूं
मियां – तू पूछा न
पप्पू- मैं क्या पूछा
मियां – कैसे बैठे हो
पप्पू- मैं कहां बैठा हूं
मियां – मैं बैठा हूं
पप्पू- तो मैं क्या करूं
मियां – तूने क्यों पूछा
पप्पू-मैंने क्या पूछा
मियां – यही की कैसे बैठे हो मियां
पप्पू – तो
मियां – तो क्यों पूछा
पप्पू – क्या पूछा
मियां – यही की कैसे बैठे हो मियां
पप्पू – तो क्या हुआ
मियां – क्यों नहीं हुआ
पप्पू – क्या हुआ
मियां – मैं बैठूं या सोउं तुझे क्या
पप्पू-मैंने कब सोने कहा
मियां – नहीं कहा
पप्पू – तो क्यों कह रहा
मियां – मैंने वैसे ही कहा
पप्पू – कैसे
मियां – वैसे ही कहा तो
पप्पू – तो मैं क्या करूं
मियां – तू पूछा क्यों
पप्पू – मैंने क्या पूछा
मियां – तू कहा
पप्पू -क्या कहा
मियां – यही कि मैंने सोने कब कहा
पप्पू – मैंने कब कहा
मियां – तूने नहीं कहा
पप्पू – तो
मियां – मैंने कहा
पप्पू – भाई कभी मैंने कहा कभी नहीं कहा ,कह रहे हों
मियां – हां
पप्पू – क्या हां
मियां – झल्लाकर दफा हो जाओ यहां से
पप्पू – अब क्या हुआ
मियां – मेरा दिमाग खराब है तू दफा हो जा
पप्पू – दफा नहीं दवा खा दिमाग खराब है तो।
मियां – मैं दवा क्यों खाऊं
पप्पू – अरे दिमाग खराब है तो दवा ही खाना पड़ेगा
मियां – मेरा दिमाग कब खराब हो गया
पप्पू – तू ही कहा कि तेरा दिमाग
मियां – हां कहा मेरा दिमाग खराब है तू दफा हो जा
पप्पू – दफा नहीं कहते दवा..
मियां – बीच में गाली बकते मारने दौडता है
आगे पप्पू पीछे मियां दौड़ते
पप्पू – मारने से कुछ नहीं होगा दवा ले दवा
मियां – फिर मारने दौड़ता है मोहल्ले के लड़के देखते हैं
वे भी – दवा ले.. दवा ले चिड़ाने लगते हैं।
मियां उनके भी पीछे मारने दौड़ता
मियां को अब सभी चिड़ाने लगे ..दवा ले।
थका हारा मियां घर पहुंचता है
बीबी – क्या हुआ जी ये क्या हाल बना रखा है।
कुछ दवा….ले
कहने के पहले ही मियां बीवी को जमकर धुन दिया।
सलमा(पडोसन)- ओ जी मियां बिना मतलब क्यों पीट रहे हो इसे पागल हो गए क्या।
मियां – हां पागल हो गया हूं
सलमा – पागल है तो दवा ले
मियां उसे मारने दौड़ता है वह भागी..
लडके फिर पीछे लग जाते हैं..
दवा ले।
डॉ रामकुमार चतुर्वेदी
सिवनी, मध्यप्रदेश
Check Also
अहिल्याबाई होलकर एक अद्वितीय प्रतिभा की साम्राज्ञी- डॉ शीला शर्मा
बहुत कम लोग ऐसे होते है जो स्थान और समय की सीमाओं को तोड़ , …