दिनांक 16 जून 2024 को सनातन धर्म की परम्परा के अनुसार गंगा दशहरा पड़ रहा है *पवित्र पावनी गंगा के चरणों में अपने लेखन एवं भाव को समर्पित करने के लिए साहित्य सरोज पत्रिका एवं गहमर वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा दिनांक 10 जून से 16 जून 2024 तक गंगा संरक्षण जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में 10 से 16 जून तक ऑनलाइन विभिन कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें और 17 जून 2024 को शाम 7 बजे से गहमर के नारायणी गंगा तट पर सम्मान समारोह, दीपदान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उम्मीद है कि आप अधिक से अधिक संख्या में इसमें न सिर्फ प्रतिभाग करेगें/करेंगी बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करेगीं। आयोजित होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं।
(01) 10 जून 2024 सोमवार- कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ एवं वीडियो संदेश जो कि गद्य के रूप में हो , खुद के बनाये चित्र के माध्यम से संदेश, स्लोगन लिख कर संदेश ।
(02) 11 जून 2024 – मंगलवार गंगा पर दिये हुए चित्र* पर कविता लेखन
(03) 12 जून 2024 बुधवार – दिये हुए चित्र पर कहानी लेखन
(04) 13 जून 2024 गुरूवार – गंगा पर एक लघु नाटिका
(05) 14 जून 2024 शुक्रवार – गंगा सरंक्षण एवं प्रदूषण पर लेख शीर्षक गंगा पर सरकार और हम
(06) 15 जून 2024 शनिवार * (बाद में घोषणा)*
(07) 16 जून 2024 रविवार – गंगा पर आधारित (किसी गाने/ फिल्मी, अपनी कोई) नृत्य, रैंप वाक, फैशन शो, भावात्मक अभिनय एवं मन की बात।
(08) 18 जून 2024 सोमवार – सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, कार्यक्रम पर उनके विचार एवं काव्यगोष्ठी तथा गंगा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 11 व्यक्तियों को गोपालराम गहमरी सम्मान।गहमर के नारायणी गंगा घाट पर शाम 7 बजे से आपके द्वारा दीपदान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।
नियम व शर्ते –
(01) चित्र, स्लोगन, व फोटो की स्टाइल रात्रि 12 बजे साहित्य सरोज के समूह में पोस्ट कर दिया जायेगा।
(02) समूह में पोस्ट करने का समय रात्रि 12 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा।
(03) ऑफलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 9451647845 पर मैसेज करें।
(04) गंगा दशहरा में गहमर गंगा नदी तट पर दीपदान के लिए तेल, बाती, दीपक, संकल्प के लिए रूपये 151 रूपये और अपना संकंल्प के लिए अपना, अपने परिवार का नाम व गोत्र लिख कर 9451647845 पर मैसेज करें।
(05) दीपदान का कार्यक्रम गंगा तट पर बसे लोगों के लिए नही है। वह स्वंय जाकर दीपदान करें।
(06) एक दूसरे की प्रस्तुति पर सबसे अधिक एवं अच्छे कमेंट लिखने वाले 5 पाठकों को सम्मानित किया जायेगा।
(07) इस साप्ताहिक आयोजन में ऑनलाइन या ऑफलाइन में कोई भी भाग ले सकता है, उम्र या लिंग की सीमा नहीं है।
(08) इस कार्यक्रम में सर्वाधिक लोगों को जोड़ने और प्रतिभा कराने वाले 5 सदस्यों को सम्मान।
(09) हकीकत के धरातल पर उतर कर गंगा पर कार्य करने के इच्छुक संपर्क कर सकते हैं।
Check Also
नशे की लत में डूब रहे युवा- डॉ शीला शर्मा
आज युवा वर्ग नशे की चपेट में बुरी तरह से फंसे हुए है। इनका असर …