त्रैमासिक पत्रिका साहित्य सरोज के तत्वावधान में गोपालराम गहमरी कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की रही है। इस कहानी प्रतियोगिता के नियम निम्म हैं।
कहानी भेजने की तिथि 24 जून से 30 जून 2024
कहानी का बेवसाइट पर प्रकाशन -7 जुलाई
कहानीयों का बेवसाइट पर प्रकाशन -01 से 02 जुलाई।
परिणाम, पुरस्कार एवं सम्मान 07 जुलाई 2024 शाम 7 बजे।
कहानी दी गई शब्द सीमानुसार प्रेषित करें ।
कहानी मंगल फोंट में डबल स्पेस में टंकिट/स्पष्ट पठन योग्य हो।
कहानी का प्रकार- विषयमुक्त
शब्द सीमा अधिकतम 1000 शब्द
पुरस्कार –
प्रथम स्थान – 250 रुपये नगद व सम्मान पत्र।
द्वितीय – 150 रूपये नगद व सम्मान पत्र।
तृतीय 100 रूपये नगद व सम्मान पत्र ।
दस अन्य कहानीकारों को साहित्य सरोज सारस्वत सम्मान का ई – प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।
निर्णायक का निर्णय अंतिम होगा ।
कहानी के अंत में स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित होने की लिखित घोषणा करे ।
कहानी इस प्रकार प्रेषित करें-
1- गोपालराम गहमरी कहानी लेखन प्रतियोगिता पर मेरी कहानी – (शीर्षक लिखें)
2 – अपनी फोटो , पूरा नाम व पता
3 – कहानी
अंत में अपना नाम एवं शहर का नाम अवश्य लिखें । आपकी चयनित कहानी साहित्य सरोज पत्रिका की वेबसाइट
https://sahityasaroj.com पर प्रकाशित की जायेगी । कहानी भेजने के लिए इस https://chat.whatsapp.com/IdGWO2ggOiHCfYNNwh9Za3 समूह को ज्वाइन करेंं। यदि यह समूह नहीं खुलता है तो 9451647845 पर मैसेज करें।
विशेष जानकारी के लिए मैसज या काल करें
अखंड गहमरी
9451647845
एडमिन
https://sahityasaroj.com