Breaking News

अभिनेत्री आशा गुप्‍ता

(01) नाम – आशा गुप्ता ‘आशु’
(02 )पति का नाम – राजेन्द्र गुप्ता
(03) उम्र : (महिलाओं की उम्र नहीं पूछी जाती)
(04) पूरा पता – (१) पोर्ट ब्लेयर, अंडमान द्वीप समूह, (२) डीके-5, कोलार रोड, भोपाल
(05) मोबाइल नम्‍बर- 6263696578
(06) ई मेल – gasha9185@gmail.com
(07) शिक्षा- हिन्दी साहित्य स्नातकोत्तर, आपदा प्रबंधन कोर्स, कंप्यूटर, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के शिक्षकों द्वारा अभिनय व निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त।
(08) हॉबी – अभिनय, लेखन, निर्देशन, फोटोग्राफी, भ्रमण, गीत-संगीत
(09) लाइफ आफ ड्रीम – अभिनय
(10) सम्‍प्रति: आयाम (सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक) संस्था (रजि), पोर्ट ब्लेयर की संस्थापिका व निर्देशिका
(11) अभिनय में रूचि है।
(12) अनुभव- 1997 से अब तक अनगिनत नाटकों व टेलीफिल्म में कार्य का, दूरदर्शन व आकाशवाणी कलाकार हूं, अपने क्षेत्र की सबसे उत्तम कलाकार से विभूषित, निर्देशन व प्रशिक्षण का लंबा अनुभव।
(13) आनलाइन प्रशिक्षण में भाग ले सकती हूँ और प्रशिक्षण दे सकती हूँ।
(14) शूटिंग, मॉडलिंग या अन्‍य प्रस्‍तुति के लिए कही भी आ जा सकती हूँ।
(15) यह काम मैं धनोर्पाजन के लिए करती हूँ।
(16) मुझको भारतीय शैली व परिधान पसंद हैं।

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

लाइब्रेरियन का लव लेटर-डॉ प्रदीप

लाइब्रेरियन का लव लेटर-डॉ प्रदीप

  सेवा में मेरी जान लव यू लॉट। जब से तुम्हें देखा मैं अपना दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *