सुना है फिर से कोई पेपर लीक हुआ है | अरे! हुआ होगा, इसमें आश्चर्य कैसा ? पिछले दो वर्षों में देश के हर कोने से, हर तरह की परीक्षाओं के पेपर लीक होने के इतने मामले सामने आ चुके हैं कि अब यदि दो-चार दिनों तक पेपर लीक होने का समाचार न दिखे तो हैरत होती है | पेपर लीक होने के मामले में हम दुनिया में नंबर वन हैं | हमें गर्व है कि दुनिया में इस फील्ड के बेताज बादशाह हमीं हैं | दुनिया का कोई देश इस मामले में हमारे सामने नहीं टिक सकता । हर बार हमारा मुकाबला केवल और केवल हमसे होता है | हम हर अगली परीक्षा में पेपर लीक करके अपना रिकॉर्ड और सुधार लेते हैं |
पेपर लीक होने की आवृत्ति देखकर क्रिकेट की तरह परीक्षा लीक के आँकड़े जमा किए जाने लगे हैं | किस राज्य में, किस परीक्षा के, कब-कब और कितने पेपर लीक हुए, सब आँकड़े आज उपलब्ध हैं | क्रिकेट के आँकड़ेबाज, आँकड़ों को रोचक बनाने की रेसेपी जानते हैं | जिस तरह टी20 और टेस्ट मैचों के आँकड़े एक कॉलम में नहीं रखे जाते वैसे ही पेपर लीक के सभी आँकड़े एक साथ नहीं रखे जा सकते | यही कारण है कि पेपर लीक होने के मामले भी केंद्रवार, राज्यवार, विभागवार, परीक्षावार, कक्षावार, विषयवार व वर्षवार आदि-आदि कॉलम में सहेजना जरूरी हो गया है |
हमारे मित्र बटुक जी जब भी पेपर लीक होने का समाचार सुनते हैं उदास हो जाते हैं | एक तो उनके जमाने में पेपर लीक होते नहीं थे और दूसरा उनका खुद का अनुभव भी जुदा था | अतीत में खोकर अक्सर कहते हैं कि हमने तो वर्षों छोटे-छोटे बच्चों के हाथों सैकड़ों प्रेमपत्र बिना लिफाफे के अपनी माशूकाओं को भेजे हैं पर मजाल है कभी कोई पत्र लीक हुआ हो | इतनी जल्दी-जल्दी तो आजकल सार्वजनिक स्थानों पर लगी नगरनिगम की पानी की टोंटियाँ तक लीक नहीं होतीं जितनी रफ्तार से तमाम सरकारी व्यवस्था और चौकसी के बावजूद पेपर लीक हो जाते हैं | बच्चों की हालत तो वैसी ही हो जाती है जैसे कोई भक्त सूर्य को अर्ध्य देने गंगा में कमर तक डूबा खड़ा हो और मंत्रोच्चार से पहले ही अंजुली में लिया गंगाजल उँगलियों के बीच से समूचा लीक हो जाए और बेचारा भक्त तमाम कोशिश के बावजूद सूर्य की कृपा पाने से वंचित रह जाए |
लीक को लेकर बटुक जी की संवेदनशीलता सर्वविदित है | भले ही उनके प्रेमपत्र लीक नहीं हुए लेकिन लीक से उनका गहरा नाता है | यूनियन कार्बाइड से मिक गैस लीक होने के दूसरे दिन उनके सिर से पिता का साया उठ गया था तभी से लीक शब्द जब भी उनके सामने आता है वह बेचैन हो जाते हैं | चेहरे पर गहरा विषाद दिखाई देने लगता है । पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने जब-जब विशाखापटनम, गोदावरी, भिलाई, प्रयागराज आदि में पेट्रोलियम लीक, केमिकल लीक, अमोनिया लीक के हादसे पढ़े हैं वह कई-कई दिनों तक उदास बने रहे | यह लीक शब्द का ही असर है कि पिछले दिनों पनामा पेपर लीक होने पर भी वह हफ्तों सदमें में रहे थे जबकि उनका इससे कुछ लेना देना नहीं था | उन्हें उदास देखकर कुछ लोग चटखारे लेते पाए गए थे ‘अपने बटुक जी बहुत छुपे रुस्तम हैं .. बड्डे-बड्डे लोगों के साथ उनका नाम भी, लगता है पनामा पेपर में दर्ज है ‘| उनकी चिंता दरअसल दूसरी थी | वह जानते हैं कि लीक होने के पीछे जो कारण होते हैं वे कभी सामने नहीं आते और न ही दोषी कभी पकड़ाई में आते हैं | उन्हें तो भाग निकलने का सेफ पैसेज तक मुहैया करा दिया जाता है | गैस कांड से लेकर कितने ही उदाहरण उनके जेहन में उस समय घूम रहे थे |
शुभचिंतक उन्हें समझाते हैं | लीक होना इस देश में सहज स्वीकार्य है | लीक होना कोई लीक से हटकर घटना नहीं है | आदिकाल से देश में लीक होने की प्रथा चली आ रही है । समुद्र मंथन के बाद अमृत पीने के लिए सुरों की क़तार मे जा विराजे असुर स्वरभानू की पहिचान सूर्य व चंद्र ने मोहिनी रूपधारी विष्णु के सामने लीक कर दी थी । विष्णु ने सुदर्शन चक्र से उसका सिर उड़ा दिया । तभी से सूर्य और चंद्र पर ग्रहण लगने लगा । लोग उनसे कहते हैं कि आप लीक से हटकर सोचना बंद कीजिए और खुश रहिए | आजकल तो
चुनाव-घोषणा से पहले तारीख तक लीक हो जाती है | कितने नेताओं के भ्रष्टाचार और रिश्वत से लेकर अंतरंग पलों के वीडियो लीक होते हैं पर कभी कोई चुनाव नहीं हारता | कुछ लोग तो अच्छे-अच्छे पद भी पा जाते हैं | बटुक जी फिर भी चिंतित हैं | कहते हैं मैं उस दिन को लेकर फिक्रमंद हूँ जब परीक्षा होने से पहले मेरिट लिस्ट लीक हो जाएगी, एयरपोर्ट बनने से पहले उसकी तस्वीरें लीक हो जाया करेंगी, सुनवाई से पहले ही सजा की मियाद लीक हो जाएगी, जाँच से पहले जाँच रिपोर्ट सामने आ जाएगी और वोट पड़ने से पहले परिणाम लीक होने लगेगा ? किसी ने समझाइश दी – ‘फिकर नॉट यार! जब ऐसा होगा तब तक मंगल ग्रह आबाद हो जाएगा, अपुन वहीं चलेंगे रहने |’
अरुण अर्णव खरे
डी-1/35 दानिश नगर
होशंगाबाद रोड, भोपाल (म०प्र०), पिन: 462026
मोबा०: 9893007744
ई मेल: arunarnaw@gmail.com
Check Also
अहिल्याबाई होलकर एक अद्वितीय प्रतिभा की साम्राज्ञी- डॉ शीला शर्मा
बहुत कम लोग ऐसे होते है जो स्थान और समय की सीमाओं को तोड़ , …