Breaking News

छत्तीसगढ़ में हैं इतने रेलवे स्‍टेशन-अखंड गहमरी

*छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 136 रेलवे स्टेशन हैं। देखा जाये तो राज्य के नाम में भी छत्तीस और रेलवे स्टेशन में भी छत्तीस। इन एक सौ छत्तीस रेलवे स्टेशनों में 12 रेलवे स्टेशन भिलाई, बिलासपुर, रायपुर जैसे बड़े जनपदों के केबिन और सहायक स्टेशन हैं, जहां पैसेंजरों से कोई विशेष मतलब नहीं होता यह रेलवे के टेक्निकल स्टेशन होते हैं।
प्रस्तुत हैं छत्तीसगढ़ के सारे स्टेशनों के नाम
रायपुर जंक्शन
बिलासपुर जंक्शन
दुर्ग जंक्शन
भाटापारा
राजनांदगांव
चांँपा जंक्शन
रायगढ़
पेंड्रा रोड
भिलाई पावर हाउस
जगदलपुर
कोरबा
अंबिकापुर
तिल्दा
उसलापुर
डोंगरगढ़
अकलतरा
महासमुंद
जांजगीर नैला
बेल्हा
खरसिया
बेलगहना
करगी रोड कोटा
शक्ति
बागबाहरा
खोदरी
साल्का रोड
कल्मीटार
कोटापार रोड
बाराद्वार
घुटकू
खोंगसरा
तेंगनमाडा
हथबंध
भँवरटोंक
बिश्रामपुर
कटोरा
कोठारी रोड
सिलियरी
सरबहारा
सरगबुंदिया
जयरामनगर
बैकुंठपुर रोड
भिलाई
सूरजपुर रोड
बालपुर हाल्ट
चरमुल कुसुम
दिल्मिली
दर्रीटोला जंक्शन
दंतेवाड़ा
देवबलोदा चरोदा
नगर
कमालपुर ग्राम
नागपुर रोड
बचेली
भिलाई नगर
काकलुर
मडवारानी
शेओ प्रसाद नगर
करौंजी
उर्गा
येरेवान
सोनार हाल्ट
गेवरा रोड
भानुप्रतापपुर कांकेर
किरंदुल
कुम्हारी
कोमाखान
बालोद
केबिन भिलाई
कवारगांव
चकरभाठा
दबपाल
कोटारलिया
जटकन्हार
दल्ली राजहरा
अरंड
बोर्तालाओ
केवटी
सरोना रायपुर
दागोरी
सेमरा नकटी
भैंसबोध पीएच
अंबागांवश
पाउवारा
दाधापारा
झारराडीह
रायपुर
सिलक झोरी
जेठा
गुंडरदेही
चेल्याबिंस्क
गीदम
मंदिर हसौद
सिकोसा
रायपुर आर.वी. ब्लॉक हट
आर एस कॉलोनी
सल्हाई टोला
भूप देवपुरा
टोकापाल
गेटोरा
लताबोर
सारागांव रोड हाल्ट
रिसामा
हेमागिरी
निपानिया
मुसरा
सरस्वतीनगर
बड़े आरापुर
बेलसोंडा
मुढ़ीपार
नया रायपुर
जामगाँव
भंसी
अमागुरा
किरोड़ीमल नगर
अंतागढ़
आरंग महानदी
पैराडोल
पनियाजॉब
परमालकासा
चिरमिरी
कुमार मरंगा
बैकुंठ
कामलूर
कुमार सादरा
गुडुम
मरौदा
भिलाई जी केबिन
भिलाई सी केबिन
भीमखोज
भिलाई डी केबिन
रॉबर्टसन
लखोली
मंधार
रसमड़ा
छत्तीसगढ़ के मुख्‍य स्‍टेशनों में दुर्ग जंक्शन, रायपुर जंक्शन, बिलासपुर, भाटापारा, रायगढ़ आता है। छत्तीसगढ़ राज्‍य में कुल 6 जंक्‍शन हैं और छत्तीसगढ़ का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में राज नांदगांव (भारत में 13वां स्‍थान ), रायपुर जंक्शन (भारत में 24वां स्‍थान) एवं भाटापारा (भारत में 43वॉं स्‍थान) आते हैं। छत्तीसगढ़ के 98 स्‍टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्‍ध है। और इस राज्‍य में कुल 65 जोड़ी ट्रेनें दूसरे राज्‍यों में आती-जाती हैं। छत्तीसगढ़ में रेलवे जोन और डिवीजन – पूर्व तटीय रेलवे (संबलपुर – 7 स्टेशन और वाल्टेयर – 21 स्टेशन) और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर – 53 स्टेशन, नागपुर – 8 स्टेशन और रायपुर – 45 स्टेशन) हैं। छत्तीसगढ़ राज्‍य पूरी तरह से रेलवे से जुड़ा नहीं है। आज भी बहुत से प्रमुख शहर रेलवे मार्ग से जुड़े नहीं हैं जिसमें प्रमुख रूप से सारंगढ़ इत्‍यादि है।

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

दिनांक 16 11.24शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा प्रातः7.30बजे से दोपहर 2बजे तक विकासखंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *