गहमर: विगत 5 वर्षो की भॉंति इस वर्ष भी साहित्य सरोज पत्रिका द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शार्ट-फिल्म एवं विज्ञापन फिल्म निर्माण हेतु जनगारूगता लाने एवं नवप्रवेशीयों को इसमें निपुण करने के उद्वेश्य से प्रशिक्षण एवं फिल्म निर्माण शिविर का आयोजन किया 15 से 20 नवम्बर तक किया गया है।जिसमें फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रशिक्षण, शार्ट फिल्म एवं विज्ञापन निर्माण, क्रोमा स्टूडियो निमार्ण, कहानी एवं संवाद लेखन, फोटोशूट व अभिनय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही कई शार्ट-फिल्मों का निर्माण भी होगा। यह प्रशिक्षिण शिविर एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े गॉंव गहमर में आयोजित किया जाता है। जिसमें देश की प्रतिष्ठित संस्था Art Insight Medium (AIM) Pune, आयाम, सोशल एंड कल्चर ग्रुप पोर्ट ब्लेयर अंडमान, मासिक पत्रिका धर्मक्षेत्र सुनो गीता की, सेतु फूड लखनऊ स्वाद से समझौता नहीं, Evergreen Mrs india Competition, गहमर वेलफेयर सोसाइटी गहमर जैसी देश की प्रमुख संस्थायें आयोजित कर रही हैं। 5 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण, प्रेक्टिकल एवं ऑनलाइन र्स्पोर्ट की व्यवस्था है। इस शिविर में आने वाले सभी कलाकारों एवं प्रशिक्षार्थी एवं प्रशिक्षकों को रहने-खाने की व्यवस्था संस्था की तरफ से दिया जायेगा।। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 नवम्बर रखी गई है। इस प्रशिक्षण का शुल्क 2500 रूपये है। जो रजिस्ट्रेशन के बाद वापस नहीं होगाा। प्रतिभागीयों को केवल अपने पहने के कपड़े साथ में लाना होता है। बाकी समस्त व्यवस्था संस्था की तरफ से किया जाता है। बताते चले कि गहमर शार्ट-फिल्म निर्माण के दृष्ट्रीकोण से निर्माताओं की पहली पंसद बनता जा रहा है। बिना किसी सेटप के खेत, मंदिर, गंगा नदी, सुदंर घाट, एतिहासिक स्थल, जंगल, रेलवे स्टेशन इत्यादि लोकेशन गहमर में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।
विदित हो कि साहित्य सरोज पत्रिका द्वारा इस आयोजन की शुरूआत 2019 में की गई थी। तब से आज तक दिल्ली, पूना, कोलकता, छत्तीसगढ़, भोपाल से फिल्म निर्माता आकर फिल्म निमार्ण कर चुके हैं। वर्ष 2024 में यह कार्यक्रम 18 से 22 जून तक होना था, परन्तु भीषण गर्मी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हो चुकी है। आप सभी आमंत्रित हैं। विशेष आजकारी के लिए 9451647845 अखंड गहमरी।
बहुत सुन्दर कार्य है। ईश्वर आपको सफलता दे हमारी शुभकामनायें। 🌹🌹🌹🙏