प्रसिद्ध जासूसी उपन्यासकार एवं जासूस शब्द के जनक गोपालराम गहमरी (1866-1940) की स्मृति में साहित्य सरोज पत्रिका एवं गहमर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित होने वाला 10वॉ गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव एवं सम्मान समारोह उनकी जन्मस्थली सैनिकों एवं साहित्यकारों की भूमि गहमर , जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश, जो हाबड़ा दिल्ली मुख्य मार्ग पर बिहार के बक्सर एवं यूपी के दिलदारनगर के बीच पूर्व मध्य रेलवे का एक स्टेशन हैं में दिनांक 20 से 22 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें
* परिचर्चा , पुस्तक लाकापर्ण
* कवि एवं कवयित्री सम्मेलन
* कहानी वाचन
* मन की बात
* लोकनृत्य, सहित अन्य सास्कृतिक कार्यक्रम
* भ्रमण, मॉं कामाख्या दर्शन पूजन, गंगा स्नान
* बनारस भ्रमण एवं दर्शन
सहित सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। इसमें किसी प्रकार का कोई सुविधा या रजिस्ट्रेशन शुल्क नही लिया जाता है। तीन दिनों तक सभी अतिथियों के रहने, खाने , भ्रमण की सुविधा संस्था के तरफ से रहती है। पूरा कार्यक्रम सनानती एवं ग्रामीण परिवेश में रहता है।
विगत 9 सालो में इस कार्यक्रम में साहित्यकार श्री सुभाष चंदर दिल्ली जी,डा रमेश तिवारी जी, (दिल्ली) गिरीश पंकज जी छतीसगढ़, श्रीमती कान्ति शुक्ल जी, सर्व श्री हरिजोशी, श्री अरूण अर्णव खरे, श्रीमती कान्ता राव,डा0 प्रभात पान्डेंय जी (भोपाल), ओमप्रकाश क्षत्रिय जी (नीमच), श्री योगराज प्रभाकर जी (पटियाला), गंगा राम माझी जी(हिमाचल), वर्णाली बनर्जी (बंगलौर), श्रवण कुमार उर्मिया जी (दिल्ली), श्री संजीव निगम जी (मुम्बई), पूर्व आई ए एस कमल टावरी जी (दिल्ली), श्री जंग बहादुर पान्डें जी (राची), श्री गणेश जी ‘‘बागी’’(पटना), श्री समीर परिमल (पटना), श्रीमती नीलम श्रीवास्तव (गोपालगंज), अनूप श्रीवास्तव, पंकंज प्रसून, श्री बलदेव त्रिपाठी जी,प्रो0 विश्वम्भर शुक्ल (लखनऊ), डा संदीप अवस्थी (राजस्थान), डा0 वीणा श्रीवास्तव (झारखंड), प्यासा अंजुम (काश्मीर), कमलेश द्विवेदी (कानपुर), डा0 चन्द्रावती नागेश्वर (कनाडा), अर्चना पांडा(यू0एस0ए0)सरिता भाटिया (नई दिल्ली), कपिल कुमार (बेलजियम), ब्रजेश सिंह ब्रजेश (बिलासपुर), रमा प्रवीर वर्मा (नागपुर), ओम नीरव जी (लखनऊ), आशा पांडें ओझा (राजस्थान), अमर बानिया (गंगटोक), शान्ति कुमार स्याल (गाजियाबाद), विजय मिश्र दानिश जी (भोपाल) श्री देवी सहाय पाडेंय जी,सतीश राज पुष्करना जी, विश्वनाथ शर्मा जी, वीणा श्रीवास्तव जी, सीमा रानी जी (पटना) रमेश सैनी जी (जबलपुर )विवेक रंजन श्रीवास्तव जी (जबलपुर)बीना बुदंकी जी (मुम्बई)श्रीमती रीता सिंह सर्जना (तेजपुर आसाम) संजीव सलील वर्मा (जबलपुर) दिलीप तेतरवे जी (रॉंची) अंजली पटेल जी (काठमांडू नेपाल) विजयी भरत दीक्षित जी (हिमाचल प्रदेश) प्रभू घोष जी (पूना)सहित देश के बहुत से प्रसिद्व साहित्यकार आ कर अपना आशीर्वाद दे चुके हें।
विशेष जानकारी के लिए
अखंड गहमरी संपादक साहित्य सरोज आयोजक – गोपालराम गहमरी साहित्य महोत्सव 9451647845
कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।
Check Also
गोपालराम गहमरी की स्मृति में साझा संग्रह का प्रकाशन अंतिम तिथि 22 अक्टूबर
गोपालराम गहमरी की स्मृति में साझा संग्रह का प्रकाशन भारत में जासूसी उपन्यास और जासूसी …