फाइल फोटो
फाइल फोटो

पाँचवां गया स्मृति सम्मान घोषित

भोपाल | साहित्य, कला और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रचनाकारों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए, शांति-गया स्मृति साहित्य, कला एवं खेल संवर्द्धन समिति ने अपने पाँचवें शांति-गया स्मृति सम्मान की घोषणा की है।
शांति-गया स्मृति समिति के सचिव एवं संयोजक अरुण अर्णव खरे ने घोषित सम्‍मानों की जानकारी देते हुए कहा कि यह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं है, बल्कि यह उन प्रतिभाओं के मनोबल को बढ़ाने और उनकी उपलब्धियों को समाज के सामने लाने का एक प्रयास है। इस वर्ष बड़ी संख्या में प्राप्त प्रविष्टियों ने यह साबित कर दिया है कि इन तीनों क्षेत्रों में आज भी नई ऊर्जा और रचनात्मकता भरी हुई है। गहन मूल्यांकन के बाद, समिति ने चयनित नामों की घोषणा की है।
सम्मानित होने वाले कलाकारों और साहित्यकारों के नाम:
साहित्य

  • शांति-गया स्मृति शिखर सम्मान: प्रख्यात साहित्यकार डॉ. अखिलेश पलारिया (राजस्थान)।
  • नैली राजेश सिंह स्मृति कहानी सम्मानः सुषमा मुनींद्र।
    अजय सिंह राणा (विशेष सम्मान)।
  • नैली राजेश सिंह स्मृति कविता सम्मानः आशीष दशोत्तर (रतलाम)।
  • अनूप श्रीवास्तव स्मृति व्यंग्य सम्मानः प्रभाशंकर उपाध्याय व अजय अनुरागी
    सुनील सक्सेना (विशेष सम्मान)।
    कला
  • फोटोग्राफी: दिनेश मवार।
  • कला: दुर्गा उन्हाले (देवी आर्ट्स)।
    खेल
  • अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी: सुबोध खांडेकर।
  • खेल समीक्षक: आत्माराम भाटी।


अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

अपने विचार साझा करें

    About sahityasaroj1@gmail.com

    Check Also

    Select साहित्‍य सरोज शुरू करेगी अपना यूट्यूब चैनल, प्रतिनिधियों का चयन शुरू। साहित्‍य सरोज शुरू करेगी अपना यूट्यूब चैनल, प्रतिनिधियों का चयन शुरू।

    साहित्‍य सरोज शुरू करेगी अपना यूट्यूब चैनल, प्रतिनिधियों का चयन शुरू।

    त्रैमासिक पत्रिका साहित्‍य सरोज द्वारा आगामी 24 जनवरी 2025 से अपना यूट्यूब चैनल एस0एस0 आपकी …

    Leave a Reply

    🩺 अपनी फिटनेस जांचें  |  ✍️ रचना ऑनलाइन भेजें  |  🧔‍♂️ BMI जांच फॉर्म