1893 में गोपालराम गहमरी द्वारा स्थापित पत्रिका साहित्य सरोज द्वारा अपने मिशन ” गाँव से ग्लैमर की ओर” का शुभारंभ 14 सितंबर 2025 को बिलासपुर के विजिया गेस्ट हाउस से एवरग्रीन मिस एवं मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता आयोजित कर किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दो सत्र में आयोजित इस प्रतियोगिता में परिचय चक्र, रैंप वाॅक, प्रश्नोत्तरी , अभिनय, फोटोशूट सहित सहित कुल 6 चक्र आयोजित हुए।प्रतियोगियों के बीच प्रत्येक चक्र में बहुत ही टक्कर का मुकाबला हुआ।अंत में निर्णायक मंडल द्वारा माही साहू को प्रिंसेस छत्तीसगढ़, एवरग्रीन फोटो जनिक फेस के रूप में निशा तिवारी, एवरग्रीन मिस छत्तीसगढ़ रनर के लिए संजना लाझे एवं एवरग्रीन मिस छत्तीसगढ़ 2025 के विजेता के रूप में भूमिका साहू को अवार्ड दिये गए। एवरग्रीन मिसेज छत्तीसगढ़ 2025 ने ताज अपने नाम कर छत्तीसगढ़ की मिस सिरमौर बनी। एवरग्रीन मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में गत वर्ष 2024 की एवरग्रीन क्वीन छत्तीसगढ़ बनी पूजा सिंह ने वर्ष 2025 में एवरग्रीन क्वीन छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम कर अपने पद को बरकरार रखा। एवरग्रीन मिसेज छत्तीसगढ़ के उप विजेता के रूप में पार्वती चंद्राकर को एवरग्रीन मिसेज छत्तीसगढ़ का रनर चुना गया। एवरग्रीन मिसेज छत्तीसगढ़ के विजेता के रूप में श्रीमती रवीना दूबे को एवरग्रीन मिसेज छत्तीसगढ़ 2025 का ताज पहनाया गया।प्रोग्राम के एंकर संजय कुमार मैथिल एवं मीना भारद्वाज रहे।सभी विजेताओं को गत वर्ष की रनर आरजू सिद्धकी, लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड धारक सुषमा पांडेया, छत्तीसगढ़ के जाने-माने फिल्मकार सुनील कुमार दुबे एवं अखंड गहमरी ने विजेताओं को ताज पहनाया ।प्रतियोगिता में साहित्य सरोज के संपादक ने खुद सभी प्रतिभागियों का मार्ग दर्शन किया और स्टेप सिखाये।एवरग्रीन मिसेज छत्तीसगढ़ के सह-प्रायोजक के रूप में एवरग्रीन फिल्म प्रोडक्शन हाऊस वाराणसी, आहूजा मोबाइल बिलासपुर, सेतू फूड्स लखनऊ, आर्ट एवं मीडिया गैलरी पूना- महाराष्ट्र, ज्योत्स्ना मिश्रा, अखिलेश पटेल एवरग्रीन न्यूट्रिशन प्वाइंट इंडिया, माधुरी शर्मा रहे।
कार्यक्रम की साहित्य सरोज की संपादक सलाहकार डॉ शीला शर्मा ने प्रतिभागियों को सफल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देकर कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गाँव व एवं छोटे शहरों के प्रतिभागियों को ग्लैमर की दुनिया से जोड़ना है। हमें खुशी है कि साहित्य सरोज ने इस योजना के लिए बिलासपुर का न सिर्फ चुनाव किया बल्कि इसमें जीते हुए मिसेज छत्तीसगढ़ के तीनों प्रतिभागियों को 20 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले एवरग्रीन मिसेज इंडिया कम्पटीशन के सेमीफाइनल में सीधा प्रवेश दिया।इसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

अपने विचार साझा करें