प्रसिद्ध जासूसी उपन्यासकार गोपालराम गहमरी की स्मृति में विगत 5 वर्षो से त्रैमासिक पत्रिका साहित्य सरोज RNI NO. UPHIN/2017/74520,ISSN No. 2584-0843, ,UDYAM-UP-30-0000534 Web-https://sahityasaroj.com, https://www.sarojsahitya.page Email-sahityasaroj1@gmail.com Mobile 9451647845 द्वारा आयोजित होने वाले ”एक शाम शिक्षक के नाम 2025“ एवं ”शिक्षक सम्मान समारोह“ इस वर्ष 07 सितम्बर 2025 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से गोपालराम गहमरी सेवा संस्थान गहमर,जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित होगा। इस अवसर पर परिचर्चा, कवि सम्मलेन, एवं सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।सम्मान एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु जानकारी भेजनें की अंतिम तिथि 21 अगस्त होगा। अध्यापकों के संघर्ष पर आधारित प्रकाशित होने वाली पुस्तक के लिए अपने संघर्ष की कहानी भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त होगी।
इस कार्यक्रम में वर्तमान अध्यापक/पूर्व अध्यापक, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के अध्यापक हिस्सा ले सकेगें। सम्मान प्राप्ति हेतु किसी प्रकार की सहयोग राशि या रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना होगा। सभी के एक दिवसीय प्रवास एवं भोजन की व्यवस्था पत्रिका द्वारा रहेगी।
पुस्तक में अपनी आत्मकथा भेजने के लिए यहॉं क्लिक कर नियम देंखे*
कार्यक्रम रूपरेखाः
प्रातः 10 कार्यक्रम शुभारंभ एवं अध्यापकों के संघर्ष पर प्रकाशित पुस्तक The Story of Teacher Struggle
परिचर्चा : अध्यापकों के अध्यापन क्षमता पर बुरा प्रभाव डालता है उनका गिरता फिटनेस एवं स्वास्थ ।
दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह
शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम The Talent of Teacher एवं विदाई।
इस कार्यक्रम के सह आयोजन एवरग्रीन लेडी पत्रिका एवं एवरग्रीन न्यूटिशन प्वाइंट इंडिया हैं।
विशेष जानकारी के लिए 92896 15645 मैसेज करें।

किसी प्रकार के सहयोग के लिए इस पर भेजे
अपने विचार साझा करें