मिस/मिसेज छत्तीसगढ़ प्रवेश फार्म



कार्यक्रम रूपरेखा

प्रातः 10 बजे दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काट शुभारंभ। मिस एवं मिसेज दोनों प्रतिभागीयों , मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि एवं संचालक व संचालिका का एवं बैज लगा कर स्वागत। एवं सभी प्रतिभागियों का एक साथ रैंप वाक।
11 बजे पहले मिस फिर मिसेज प्रतिभागियो का रैंप वाक साड़ी में । एनाउंसर सभी का परिचय करायेगें, समय सीमा 01 मिनट।12 बजे से 1.30बजे तक शेष दो राउंड कार्यक्रम के दौरान एनाउंस एवं जानकारी ।
1.30 लंच केवल एनाउंसर एवं आयोजन में लगे लोगो के लिए।इसी दौरान परिणाम।
2 बजे से फाइनल केवल 2 चरण में।
3 बजे साय परिणाम एवं पुरस्कार वितरण।
नियम व शर्तें

सह-आयोजक की एक बार पूरे प्रतिभागीयो एवं एक बार विजेता प्रतिभागियों के साथ फोटो ग्राफी होगी। सह-आयोजक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा
मिसेज छत्तीसगढ़ में वही महिला भाग ले सकेगीं जिनका या तो जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ है या जिस पुरुष का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ हो उससे विवाह के बाद वह छत्तीसगढ़ की नागरिकता ग्रहण की हो।
साहित्य सरोज पत्रिका परिवार या एवरग्रीन लेडी पत्रिका परिवार का कोई सदस्य इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा।
मिसेज छत्तीसगढ़ का प्रवेश शुल्क 2000 रूपये होगा, जिसमें *प्रवेश फार्म व प्रवेश वीडियो के साथ जमा करना होगा।,जो वापस नहीं होगा।
किसी भी प्रतिभागी को किसी प्रकार का प्रशिक्षण नहीं दिया जायेगा। कार्यक्रम के पुराने वीडियो आप देख सकते हैं।
प्रतिभागी अभिवावक के रूप मे़ एक को ही साथ ला सकेगीं, बच्चे या बड़े कोई भी दो से अधिक होगा तो उसकी सारी व्यवस्था खुद करनी होगी, वह दर्शक दिर्घा को छोड़ कर कही प्रवेश नहीं पायेगा/पायेगी।
यदि कोई भी हमारा सह-आयोजक बनना चाहेगा तो एक स्व-निर्धारित राशि देकर बन सकता। किसी प्रकार का उपहार सह-आयोजक के लिए स्वीकार नही होगा।
सह-आयोजक के बैनर लगाये जायेगें, समय-समय पर संचालक द्वारा उसके योगदान को बताया जायेगा एवं विज्ञापन वीडियो प्रतियोगी के दौरान समय-समय पर चलाये जा सकते हैं।

अपने विचार साझा करें

    About sahityasaroj1@gmail.com

    Check Also

    7th-short-film-training-camp-16-june

    7वॉं शार्ट-फिल्‍म प्रशिक्षण एवं निर्माण शिविर 16 जून से

    📽️ 7वाँ शॉर्ट-फिल्म निर्माण एवं प्रशिक्षण शिविर 2025 📅 16 जून से 22 जून तक✨ …

    Leave a Reply

    🩺 अपनी फिटनेस जांचें  |  ✍️ रचना ऑनलाइन भेजें  |  🧔‍♂️ BMI जांच फॉर्म