Breaking News
"साहित्य सरोज त्रैमासिक पत्रिका - कविता, कहानी, लेख, शोध पत्र, बाल उत्‍थान, महिला उत्‍थान, फैंशन शों, शार्ट फिलम और विशेष आयोजन के लिए पढ़ें। संपादक: अखण्ड प्रताप सिंह 'अखण्ड गहमरी

इंसान भी बसते हैं- अंजू

मैं और दरम्यानी उम्र की वे महिला आगे-पीछे ही स्टेशन से बाहर निकले। मौसम उमस से भरा था और बावजूद इसके कि एक कुली उनके साथ आये पांच-छ‌: नग को अपने ऊपर लादे था, वे पसीने से तरबतर थी।
  मेरे पति तो सामान के पास मुझे खड़ा कर ऑटो देखने चले गये और वे कुली को पैसे देने लगी।
“मांजी , वैसे इतनी दूर के चार सौ लगते है लेकिन पहले से तय हो गया था इसलिए आप तीन सौ ही दें।”
” भैया, प्लेटफार्म नंबर चार से यहां की दूरी ही कितनी है। उस हिसाब से तीन सौ भी ज्यादा लगे मुझे।” वे महिला बोलती भी जा रही थी और इधर-उधर देख, किसी को ढुंढती भी जा रही थी।
“मांजी, मालूम नहीं था समान इतना भारी है।”कह रूपयों को अपने माथे पर लगाता वह, वहां से जाने लगा। फिर कुछ सोचता वापस आया।
” आपको कोई लेने नहीं आया ?”
” बेटा बोल तो रहा था आने को। पता नहीं कहां फंस गया।”वे चिंतित सी बोल उठी।
“फोन कर लो।”
” फोन उठा नहीं। शायद नेट नहीं होगा।”
” आप देख लो। मैं अभी आता हूं।” कह वह भीड़ में गायब हो गया। थोड़ी देर में वही कुली फिर आया।
“मांजी , बेटे को आना होता तो स्टेशन पर ही आ जाता लेने, ये सोच कर की इतने समान के साथ आप अकेले परेशान हो जायेंगी। जाना कहां है आपको?”
“नोएडा “बोल कर वे चुप हो गई।
“विश्वास हो तो एड्रेस बताओ। मैं ओला कर देता हूं।” कुली बोला।
विश्वास की एक पतली रेखा खींच चुकी थी। उन्होंने एड्रेस बताया और कुली ने कैब बुक करवा दी।
“आप परेशान न हों। ओला आने तक मैं यहां खड़ा हूं। उसे ओ.टी.पी बता दूंगा। आप आराम से चले जाना।”
मानवता बची थी, ये मैंने उस दिन देखा।
अंजू निगम

नई दिल्ली

मोबाइल नंबर :- 9479377968

पोस्ट को रेट करें:

12345


अपनी प्रतिक्रिया दें


    About sahityasaroj1@gmail.com

    Check Also

    "साहित्य सरोज त्रैमासिक पत्रिका - कविता, कहानी, लेख, शोध पत्र, बाल उत्‍थान, महिला उत्‍थान, फैंशन शों, शार्ट फिलम और विशेष आयोजन के लिए पढ़ें। संपादक: अखण्ड प्रताप सिंह 'अखण्ड गहमरी

    अनोखी दोस्‍ती-प्रबुद्धो घोष

    रहस्यमय दुनिया में निश्चलरहस्यमय माहौल से भरी हवा में 55 वर्षीय निश्चल डूबे हुए थे। …

    Leave a Reply

    🩺 अपनी फिटनेस जांचें  |  ✍️ रचना ऑनलाइन भेजें