Breaking News
"साहित्य सरोज त्रैमासिक पत्रिका - कविता, कहानी, लेख, शोध पत्र, बाल उत्‍थान, महिला उत्‍थान, फैंशन शों, शार्ट फिलम और विशेष आयोजन के लिए पढ़ें। संपादक: अखण्ड प्रताप सिंह 'अखण्ड गहमरी

काशी साहित्‍य व कला समागम 24 जनवरी को, सम्‍मानित होगें साहित्‍यकार व कलाकार

”साहित्‍यकार व कलाकार होगें सम्‍मानित, विशेष उपलब्धि के लिए 20 लेखक/रचनाकारों एवं समाजसेवीयों, पत्रकारों को मानद उपाधि एवं मानद सम्‍मान”

अखंड गहमरी

साहित्‍य सरोज पत्रिका के 11 वें स्‍थापना दिवस के अवसर काशी के काशी सेवा समिति के महामना मालवीय सभागार में 24 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को काशी साहित्‍य व कला समागम का आयोजन किया गया है। इस अवसर देश-विदेश के साहित्‍यकार एवं कलाकारों के काशी पहुँचने की सम्‍भवना है। कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह, कवि सम्‍मेलन, नये संपादक मंडल का शपथ ग्रहण, अपने न्‍यूज चैनल, आगामी योजनाओं की जानकारी, एवरग्रीन शार्ट फिल्‍म कार्यालय का शुभारंभ एवं जीओ और जीने दो योजना का शुभारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर काशी हिन्‍दी विद्यापीठ द्वारा विभिन क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ठ कार्य हेतु मानद सम्‍मान एवं मानद उपाधि दी जायेगी। बाहर से आने वाले सभी अतिथियों के निवास, दोपहर भोजन एवं प्रात:कालीन जलपान की व्‍यवस्‍था रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान
शिक्षा के क्षेत्र में
* पंडित मदन मोहन मालवीय गौरव सम्मान।
* पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा रत्न सम्मान।
* पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा प्रेरक सम्मान।
कहानी लेखन के क्षेत्र में
* पंडित प्रताप नारायण मिश्र गौरव सम्ममान।
* पंडित प्रताप नारायण मिश्र शिरोमणी सम्मान
* पंडित प्रताप नारायण मिश्र कहानी प्रेरक सम्मान।
उपन्यास लेखन के क्षेत्र में
* मुशीं प्रेमचंद गौरव सम्मान, मुशीं प्रेमचंद स्मृति सम्मान, मुशीं प्रेम चन्द्र शिरोमणि सम्मान
कविता लेखन में
भारतेन्‍दु हरिचन्‍द्र गौरव सम्मान
जयशंकर प्रसाद द्विवेदी गौरव सम्‍मान
आर्चाय रामचन्‍द्र शुक्‍ल गौरव सम्‍मान
व्‍यंग्‍य लेखन के क्षेत्र में
हरिशंकर परसाई व्‍यंग्‍य गौरव सम्‍मान
हरिशंकर परसाई व्‍यंग्‍य शिरोमणी सम्‍मान
हरिशंकर परसाई व्‍यंग्‍य प्रेरक सम्‍मान
हास्‍य कविता के क्षेत्र में
चकाचक बनारसी स्‍मृति
अभिनय एवं कला के क्षेत्र में
समाजसेवा एवं साहित्‍य सेवा के क्षेत्र में
गोपालराम गहमरी गौरव सम्‍मान, गोपालराम गहमरी प्रेरक सम्‍मान, गोपालराम गहमरी शिरोमणि सम्‍मान।
कला के क्षेत्र में
पंडित रविशंकर प्रसाद गौरव सम्‍मान
गिरिजा देवी गौरव सम्‍मान
सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में साहित्‍य सरोज गौरव सम्‍मान दिये जायेगें।
सम्‍मान में
सम्‍मान-पत्र, बाबा विश्‍वनाथ प्रतिक चिन्‍ह, अंगवस्‍त्रम, मोमेंन्‍ट, साहित्‍य सरोज पत्रिका की 4 प्रतियॉं देकर
इस कार्यक्रम में साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा अपने संपादक मंडल एवं विभिन्‍न योजनाओं से जुड़ने के लिए सहयोग राशि रखी गई है। जिसका भुगतान करके आप साहित्‍य सरोज पत्रिका से जुड़ सकते हैं। सहयोग के लिए आप दिये हुए लिंक पर अपनी सहयोग राशि भेज सकते हैं। विशेष जानकारी हेतु 9451647845 संपादक साहित्‍य सरोज अखंड गहमरी को काल कर सकते हैं।

 

पोस्ट को रेट करें:

12345


अपनी प्रतिक्रिया दें


    About sahityasaroj1@gmail.com

    Check Also

    "साहित्य सरोज त्रैमासिक पत्रिका - कविता, कहानी, लेख, शोध पत्र, बाल उत्‍थान, महिला उत्‍थान, फैंशन शों, शार्ट फिलम और विशेष आयोजन के लिए पढ़ें। संपादक: अखण्ड प्रताप सिंह 'अखण्ड गहमरी

    2025 के आयरन लेडी की कहानी उनकी जुबानी

    जीवन एक संघर्ष है पर हमें हार नहीं माननी होती । दरअसल हम हार मान …

    One comment

    1. Dr vinay KumarDubey (FilmDirector )

      काशी साहित्य व कला समागम २४क़ो होने वाले कार्यक्रम का आपका सार्थक प्रयास है, ईश्वर आपका प्रयास क़ो सार्थक बनावें।
      बृक्ष कबहुँ न फल भक्से, नदी न सींचे नीर
      परमार्थ के कारणे साधु धरा शरीर l🌹

    Leave a Reply

    🩺 अपनी फिटनेस जांचें  |  ✍️ रचना ऑनलाइन भेजें