पटना में मिला 500 साल पुराना शिवलिंग-माधुरी

आज मैं सावन मास के इस पावन महीने में आपको अपने पटना जिले की एक महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रही हूं ,शिवलिंग के बारे में।पटना के त्रिपोलिया इलाके में 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला है यह मंदिर कूड़े के ढेर के नीचे दबा हुआ था। यह पटना जंक्शन से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित त्रिपोलिया इलाके में है। इसकी खुदाई 2025 के जनवरी माह में किया गया था।

जिसे स्थानीय लोग ने खुदाई करके निकला है। मंदिर में एक शिवलिंग भी है। जिसे 500 साल पुराना बताया जा रहा है।यह मंदिर पटना के वार्ड नंबर 54 में मिला है और स्थानीय लोगों ने ही इसकी शुरुआती खुदाई की थी। मलवा हटाने के बाद मंदिर और शिवलिंग को साफ किया गया और अब पूरे पूरा स्थल को साफ कर दिया गया है।यह मंदिर एक अनोखी खोज है। क्योंकि यह एक कूड़े के ढेर के नीचे दबा हुआ था और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर भगवान शिव का है और यह बहुत ही अद्भुत है कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर पाटलिपुत्र के समय का ही है।क्योंकि बहुत ही छानबीन जांच पड़ताल व खोज करने के बाद यह पाया गया कि यह शिवलिंग त्रिपोलिया पटना में 500 साल पुराना है।जिसके दर्शन मैं स्वयं करके आई हूं। मुझे वहां अद्भुत शांति की भी प्राप्ति हुई है।मैं चाहूंगी कि आप लोगों को भी जब भी समय मिले, भोलेनाथ जब भी आपको बुलाएं आप यहां पर जरूर आए यहां के दर्शन करें।यहां का मंदिर आलोकिक है और इच्छा पूर्ति मंदिर है।500 साल पुराना शिवलिंग होना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।
हर हर महादेव
ओम नमः शिवाय
माधुरी सिंह
पटना बिहा

अपने विचार साझा करें

    About sahityasaroj1@gmail.com

    Check Also

    कन्नौज में बाबा गौरीशंकर

    कन्नौज में बाबा गौरीशंकर का मंदिर-अपूर्वा अवस्‍थी

    कन्नौज प्राचीन नाम कान्यकुब्ज श्रेत्र में स्थित गौरीशंकर मंदिर शिव पार्वती प्रेम का एक अद्भुत …

    Leave a Reply

    🩺 अपनी फिटनेस जांचें  |  ✍️ रचना ऑनलाइन भेजें  |  🧔‍♂️ BMI जांच फॉर्म