साहित्‍य सरोज की संस्‍थापिका श्रीमती सरोज सिंह बरसी 02अप्रैल को, होगे विभिन्‍न आयोजन

साहित्‍य सरोज की संस्‍थापिका श्रीमती सरोज सिंह बरसी 02अप्रैल को, होगे विभिन्‍न आयोजन

गहमर: साहित्य सरोज पत्रिका की संस्थापिका स्वर्गीय श्रीमती सरोज सिंह की में सातवीं पुण्यतिथि पर गहमर वेफफेयर सोसाइटी गहमर द्वारा 2 अप्रैल को गहमर विकास भवन स्टेशन रोड में प्रात:11 बजे से नि:शुल्क फिटनेस जांच शिविर एवं शाम 4 बजे से क्षेत्रीय बच्‍चों एवं महिलाओं के प्रतिभा प्रदर्शन हेतु पाक-कला ,दुल्‍हन-मेंहदी एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही इस अवसर फैशन शो (रैंप वॉक) प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए संस्‍था के प्रवन्‍धक अखण्‍ड गहमरी ने बताया कि साहित्‍य सरोज पत्रिका देश स्‍तर हिन्दी साहित्य महिलाओं एवं बच्‍चों के विकास हेतु कार्य करती है। इस वर्ष वह ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को निकालने हेतु यह आयोजन गहमर में कर रही है। जिसमें किसी उम्र के महिला-पुरुष व बच्चे हिस्सा ले सकते हैं, प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मार्च होगी । विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्‍कार दिया जायेगा।प्रतियोगिता में उम्र या लिंग की का बंधन नहीं हैं। हर प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय आने वाले को प्रमाण-पत्र, मेडल दिया जायेगा। पाक-कला प्रतियोगिता में ईधन और बर्तन छोड़ कर आपको सभी कच्चा सामान लाना होगा। तथा किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च होगी।

अपने विचार साझा करें

    About sahityasaroj1@gmail.com

    Check Also

    Select स्‍पाइसजेट के कर्मचारीयों पर दहाड़ी बनारस की शेरनी -जाने पूरा मामला स्‍पाइसजेट के कर्मचारीयों पर दहाड़ी बनारस की शेरनी -जाने पूरा मामला

    स्‍पाइसजेट के कर्मचारीयों पर दहाड़ी बनारस की शेरनी -जाने पूरा मामला

    पहला भाग (1 मार्च 2025 की घटना)1 मार्च 2025 को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट ने …

    Leave a Reply

    🩺 अपनी फिटनेस जांचें  |  ✍️ रचना ऑनलाइन भेजें  |  🧔‍♂️ BMI जांच फॉर्म