गत वर्ष 2024 में मधुकर समारोह दतिया के भव्य आयोजन में “शक्ति आराधना” ग्रंथ का विमोचन किया गया साथ ही आयोजन में आमंत्रित आलेखों की लेखिकाओं को सम्मानित किया गया ।शक्ति आराधना एक एसा ग्रंथ का प्रकाशन किया गया जिसमें 91 देवी मंदिरों के विषय में ऐतिहासिक पुरातात्विक धार्मिक और स्थापत्य की जानकारी दी गई है जिसकी सफलता का श्रेय संपादक मंडल और आलेख को भेजने वाली समस्त सम्माननीय लेखिकाओं को है आज पुनः हम एक नए ग्रंथ का प्रकाशन कर रहे हैं जो शिव मंदिरों पर आधारित है सत्यम शिवम सुंदरम आप सभी से आग्रह है कि आप अपने निवास के जिले जन्म भूमि अथवा कर्म भूमि जहां हो के स्थान पर स्थापित शिव मंदिर के विषय में दो पेज का आलेख मंदिर एवं शिव के विग्रह के फोटो के साथ भेजने का कष्ट करें ।यह प्रकाशन निशुल्क है आप आलेख को मंदिर के स्थापत्य धार्मिक महत्व ऐतिहासिक महत्व एवं उत्सवो के माध्यम से लिख सकते हैं या प्रस्तुत कर सकते हैं ।विशेष जानकारी के लिए श्री विनोद मिश्र सुरमनी जी से संम्पर्क करें। 98934 37616

अपने विचार साझा करें