विज्ञापन और धोखाधड़ी-ज्‍योति किरण रतन

ज्‍यो‍ती किरण रतन

वर्तमान समय में सोशल मीडिया के जरिए लोगों पर दिखावे की संस्कृति ज्यादा हावी हो गयी है ।किसी कम्पनी ने दावा किया कि उसके बनाये प्रोटीन पावडर से बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा या बच्चों में विकास भली भांति होगा तो बिना विचारे लोग उसी प्रोडक्ट का प्रयोग बच्चों के लिए करने लगते हैं । कभी किसी ने कहा दिया की फलां कम्पनी का आटा स्वास्थ्य और ताजगी से भरपूर है तो लोग उसी को सही मान लेते हैं । सौन्दर्य के आकार्षण में सभी बंधे हैं जिसका सीधा फायदा सौन्दर्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी को होता है । ईश्वर द्वारा वरदान स्वरूप मिले रंग रूप को बिसरा कर सौन्दर्य उत्पादो के पीछे दौड़ने वालों की कमी नहीं है। जब वास्तविकता में रसायनों से भरे सौन्दर्य उत्पादो से अच्छा भला चेहरा बिगाडकर अस्पतालों में इलाज कराने वालों की लाइन लगी है । शुद्ध देसी रीठा आंवला शिकाकाई के बालों के घरेलू नुस्खो को छोड़कर,रसायन मिले कंपनी उत्पाद के चक्कर में फंसकर बाल बढ़ाने की जगह ,बाल कम होने लगते हैं । शुद्ध सरसों के चिपचिपे तेल को गंवारों के लिए है कहने वाले ,रसायनों से साफ किये गये रिफाइंड तेलो का प्रयोग करने को अपनी शान समझते हैं। हमें विज्ञापन के जरिए बताया जाता है ।
आप जो देशी खाना खा रहे हैं वह हमारे सेहत , जीवन के लिए अच्छी नहीं है , हमारी कंपनी के फलां उत्पादो के बिना आपका जीवन रोगमय है ।जबकि होता इसका उल्टा है । प्रत्येक कंपनी चाहे जितने दावे करे बिना रसायनों के किसी भी उत्पाद को बाजार में नहीं उतारती है । स्वयं विचार करें की रोजमर्रा में प्रयोग किया जाने वाला आटा चक्की से सामने पिसवा कर लाते हैं वह भी एक दो महीने रख दिया जाएगा तो कीड़े पड़ जाते हैं । लेकिन बाजार का पैकेट बंद आटा महीनों नहीं खराब होता है।आलू की सब्जी बना कर सामान्य तापमान पर रख दो तो चौबीस घंटे में ही खराब हो जाती है। लेकिन पैकेट बंद चिप्स वर्ष भर‌ खराब नहीं होता। कैसे? क्योंकि बिना रसायनों के लम्बे समय तक खाद्य पदार्थ रखें ही नहीं जा सकते हैं। फिर वह कैसे हमे कैसे सेहतमंद बनाए सकते हैं। सब कुछ कहने का तात्पर्य यही है तो अच्छे स्वास्थ्य, ताजगी स्फूर्ति से भरे से जीवन के लिए सोशल मीडिया पर दिखाये जाने वाले विज्ञापनो की धोखाधड़ी से बचें अपना और अपने बच्चों का जीवन खतरे में ना डाले‌।धोखेबाजी झूठ से भरी विज्ञापनो के मकड़जाल से बचना बहुत जरूरी है। यदि ऐसा नहीं किया तो कंपनियों के विज्ञापन लोगे के लालच का फायदा उठाकर हमेशा धोखा देते‌ रहेगे।

ज्योति किरन‌ अवस्थी रतन
शिक्षिका
लखनऊ उत्तर प्रदेश
094159 10781 jyotikiranratan@gmail.com

 

अपने विचार साझा करें

    About sahityasaroj1@gmail.com

    Check Also

    पटना में मिला 500 साल पुराना शिवलिंग-माधुरी

    आज मैं सावन मास के इस पावन महीने में आपको अपने पटना जिले की एक …

    Leave a Reply

    🩺 अपनी फिटनेस जांचें  |  ✍️ रचना ऑनलाइन भेजें  |  🧔‍♂️ BMI जांच फॉर्म