Breaking News
"साहित्य सरोज त्रैमासिक पत्रिका - कविता, कहानी, लेख, शोध पत्र, बाल उत्‍थान, महिला उत्‍थान, फैंशन शों, शार्ट फिलम और विशेष आयोजन के लिए पढ़ें। संपादक: अखण्ड प्रताप सिंह 'अखण्ड गहमरी

गोपालराम गहमरी पर्यावरण सप्‍ताह में लें भाग

*आप सभी को सूचित करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है कि साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा दिनांक 30 मई से 05 जून तक गोपालराम गहमरी पर्यावरण सप्‍ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम निम्‍न हैं।
(01) 30 मई 2024 गुरूवार कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ एवं संदेश प्र‍तियोगिता
(02) 31 मई 2024 शुक्रवार दिये हुए चित्र पर कविता लेखन
(03) 01 जून 2024 शनिवार दिये हुए चित्र पर कहानी लेखन
(04) 02 जून 2024 रविवार दिये हुए स्‍लोगन पर चित्र बनाकर पोस्‍ट करना।
(05) 03 जून 2024 सोमवार बताये हुए स्‍टाइल में अपनी फोटो मोबाइल या कैमरे से खींच कर पोस्‍ट करना।
(06) 04 जून 2024 मंगलवार *पर्यावरण पर अपने द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी देना और एक पेड़ लगाते फोटो।
(07) 05 जून 2024 * बुधवार* सभी प्र‍तिभागियों को प्रमाण-पत्र, कार्यक्रम पर उनके विचार एवं काव्‍यगोष्‍ठी तथा पर्यावरण के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले 11 व्‍यक्तियों को गोपालराम गहमरी सम्‍मान।

नियम व शर्ते –
(01) चित्र, स्‍लोगन, व फोटो की स्‍टाइल रात्रि 12 बजे साहित्‍य सरोज के समूह में पोस्‍ट कर दिया जायेगा।
(02) संदेश प्र‍तियोगिता में पर्यावरण का संदेश देते भावात्‍मक नृत्‍य, अभिनय या गायन का वीडियो बना कर भेजना होगा।
(03)* पर्यावरण दिवस के लिए लगाये पेड़ की स्थिति की फोटो आपसे कभी भी मांगी जा सकती है।
(04)* पर्यावरण दिवस के दिन लगाये पेड़ की स्थिति 20 दिसम्‍बर 2024 तक सबसे अच्‍छी रहेगी उसे 25 दिसम्‍बर को सम्‍मान-पत्र और 500 रूपये नगद राशि देकर सम्‍मानित किया जायेगा।
(05)* समूह में पोस्‍ट करने का समय रात्रि 12 बजे से रात्रि 11 बज कर 59 मिनट तक रहेगा।
(06) एक दूसरे की प्रस्‍तु‍ति पर सबसे अधिक एवं अच्‍छे कमेंट लिखने वाले 5 पाठकों को सम्‍मानित किया जायेगा।
(07) इस साप्‍ताहिक आयोजन में कोई भी भाग ले सकता है, उम्र या लिंग की सीमा नहीं है।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 9451647845 पर मैसेज कर समूह से जुड़े
संचालक -किरण बाला चंडीगढ़, कार्यक्रम प्रभारी साहित्‍य सरोज 98035 64330

पोस्ट को रेट करें:

12345


अपनी प्रतिक्रिया दें


    About sahityasaroj1@gmail.com

    Check Also

    "साहित्य सरोज त्रैमासिक पत्रिका - कविता, कहानी, लेख, शोध पत्र, बाल उत्‍थान, महिला उत्‍थान, फैंशन शों, शार्ट फिलम और विशेष आयोजन के लिए पढ़ें। संपादक: अखण्ड प्रताप सिंह 'अखण्ड गहमरी

    स्‍पाइसजेट के कर्मचारीयों पर दहाड़ी बनारस की शेरनी -जाने पूरा मामला

    पहला भाग (1 मार्च 2025 की घटना)1 मार्च 2025 को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट ने …

    Leave a Reply

    🩺 अपनी फिटनेस जांचें  |  ✍️ रचना ऑनलाइन भेजें