Breaking News

चित्र पर कहानी में -बिन्नी चौरसिया

*गोपालराम गहमरी पर्यावरण सप्ताह 30 मई से 05 जून में आप सभी का स्वागत है* *आज दिनांक 01 जून को आनलाइन कार्यक्रम के तीसरे दिन चित्र पर कहानी*

आसमान मे काले बादल उमड़ घुमड़ रहे हैं मौसम अति सुहावना हो गया है ठंडी ठंडी हवा चल रही है बरखा रानी अब आए कि तब आए वही पास ही बालू की रेत मे एक प्यारा सा बच्चा अपने  बागवानी के औजार के साथ अपने चेहरे पर मास्क लगाए अपनी सोच से रचनात्मकता से कुछ नया उकेरने की कोशिश मे लगा नन्हा बच्चा चेहरे पर मास्क लगा वायु प्रदूषण,ध्वनि प्रदूषण से अनजान अपनी ही खोज मे कुछ अलग करने मे व्यस्त है । पास ही कारखाने की चिमनी से उठ रहे काले जहरीले धुॅए हानिकारक विषैले गैस से सॉस लेना दूभर हो गया है। जल रहे वन  खर  पतवार से हम और हमारे नौनिहाल वायु प्रदूषण से त्रस्त हैं ऑखो मे जलन सॉसो मे तकलीफ व एलर्जी शरीर मे अनेक विकार को जन्म दे रही है। बच्चों का बचपना अब मास्क मे सीमित होकर रह गया है जगह जगह खुल रहे उधोग कारखाने से निकलने वाले धुंए वातावरण व खेत खलिहान स्वास्थ्य को प्रभावित करते जा रहे है। माता पिता को भी अब बच्चो की स्वास्थ्य की चिन्ता सताने लगी है इस प्रदूषण से बचने के लिए हमे ठोस कदम उठाना ही होगा और नौनिहालो के बचपन को बचाना ही होगा अन्यथा इनकी जिन्दगी प्रदूषण मास्क मे ही सिमट जाएगी और उम्र भी इसी तरह विकारों मे नष्ट हो जाएगी फिर विचार किया सबने कि हरियाली को लाना होगा अत्यधिक पेड़ व पानी को बचाना होगा नए बीज का रोपण करना होगा वन उपवन को संजोना होगा। रसायन का प्रयोग बन्द करना होगा शहर गांव कस्बा से औधोगिक कारखाने के धुंए उनसे निकलने वाली जहरीली गैस को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाना होगा तभी तो स्वस्थ बचपन का निर्माण हो पाएगा तो चलो सब मिलकर बीज रोपे व बृक्ष लगाए प्रदूषण की रोकथाम के लिए सबको जागरूक करे व प्रभावी कदम उठाए सरकार से इस के लिए सहयोग मांगे व स्वस्थ स्वच्छ वातावरण का निर्माण करे जिससे कि हमारे बच्चे स्वस्थ शुद्ध सांस ले सके वो भी बिना मास्क लगाए जब इस योजना पर प्रभावी कदम उठेगा तभी तो स्वस्थ रहेगा मन तो खेलेगा बचपन और होगा प्रदूषण मुक्त मास्क मुक्त स्वस्थ नव राष्ट्र निर्माण।

बिन्नी चौरसिया 79852 58793 अयोध्या (उत्तर प्रदेश ) 

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

अहिल्याबाई होलकर एक अद्वितीय प्रतिभा की साम्राज्ञी- डॉ शीला शर्मा

अहिल्याबाई होलकर एक अद्वितीय प्रतिभा की साम्राज्ञी- डॉ शीला शर्मा

बहुत कम लोग ऐसे होते है जो स्थान और समय की सीमाओं को तोड़ , …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *