Breaking News

कुछ खुशियों के पल खास आपके लिए -साहित्‍य सरोज

एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े गॉंव गहमर, गाजीपुर, उत्‍तर प्रदेश से प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका साहित्‍य सरोज और गहमर वेलफेयर सोसाइटी एक देश-व्‍यापी Our life style सर्वे करने जा रही है। यह देश – व्यापी सर्वे साहित्य सरोज पत्रिका द्वारा अपने प्रचार-प्रसार योजनाओं व आयोजनों की जानकारी, गहमर गाँव से परिचय, प्रसिद्व जासूसी उपन्‍यासकार गोपाल राम गहमरी से परिचय , स्वरोजगार को बढ़ावा, प्रतिभा खोज,शार्ट-फिल्म निमार्ण एवं फिटनेस व लाइफ स्टाइल पर जागरूता फैलाने तथा सभ्यता व संस्कृति से परिचित होने के उद्वेश्य से किया जा रहा है।
इस सर्वे में 10 मई 2024 से 31 अगस्‍त 2024 के बीच आपको एक फार्म पर लिखे 50 प्रश्‍नों का उत्‍तर हॉं या ना में देना होगा। दिनांक 09 सितम्‍बर 2024 को पत्रिका के प्रधान कार्यालय पर एक लकी ड्रा का आयोजन होगा जिसमें निकले फार्मो के स्‍वामीयों को हजारों के उपहारों से सम्‍मानित करते हुए उन्‍हें 6 दिनो की मुफ्त आनलाइन फिटनेस एजुकेश का मौका दिया जायेगा।
इस सर्वे के माध्‍यम से पत्रिका हजारों लोगों के फिटनेस व स्‍वास्‍थ की समस्‍या को दूर करने के उपाय एवं हजारों लोगो को स्‍व रोजगार उपलब्‍ध कराने के दिशा में प्रयास करेगीं।
यह सर्वे 100 दिनों का होगा जिसमें 10 हजार किलोमीटर में 10 हजार लोगों के बीच कराया जायेगा। सर्वे काश्मीर से कन्याकुमारी तक, जीरो से द्वारिका तक, 11 ज्योतिर्लिंगों पर, कुछ गुमनाम शहरों में तो कभी आपके शहर में होगा। इस सर्वे में भारत की 3 लम्‍बी दूरी की ट्रेनों हिमसागर एक्‍सप्रेस, विवेक एक्‍सप्रेस एवं कोर्णाक रेलवे से दिन में गुजरने वाली एक ट्रेन को भी शामिल किया गया है। जिसके कोचों में यह सर्वे होगा।
इस सर्वे के मुख्‍य यात्री साहित्‍य सरोज पत्रिका के प्रकाशक एवं सहायक संपादक अखंड गहमरी होगें, जो पहुँचे हुए शहरों की सम्‍भ्‍यात एवं संस्‍कृ‍ित को लेकर कुछ शार्टफिल्‍मों का निमार्ण एवं साहित्‍य सरोज पत्रिका के लिए स्‍थानीय संवाददाता का चयन करते हुए एक मोटिवेशन कार्यक्रम में भी भाग लेगें।
इस सर्वे में यदि आप सर्वेकर्ता के रूप में शामिल होकर उत्‍कृष्‍ठ कार्य करते हैं तो आपको उपहार एवं पत्रिका के सालाना कार्यक्रम में सम्‍मानित भी किया जायेगा। इस सर्वे को साहित्य सरोज पेज एवं यूटियूब चैनल पर लाइव भी देखा भी जा सकता है। इसके लिए आप साहित्‍य सरोज पेज एवं साहित्‍य सरोज यूटियूब चैनल को सस्‍क्राइव व फालो करें।
यदि आप इस सर्वे के सह आयोजक बनना चाहते हैं तो आप का इसमें स्‍वागत है। आप किसी एक शहर या किसी एक यात्रा का खर्च उठायेगें, आपके प्रायोजित सर्वे में सर्वेकर्ता आपकी संस्‍था का टी-टर्श पहनेगें एवं सर्वे फार्म पर आपकी संस्‍था का नाम सह आयोजक में होगा। विशेष जानकारी के लिए 9451647845 पर काल कर सकते हैं।
आनलाइन भी होगा यह सर्वे- आफ लाइन सर्वे के साथ-साथ यह सर्वे आनलाइन भी होगा, जिसमें साहित्‍य सरोज की वेबसाइट पर जाकर आप सवालों का जबाब देकर सर्वे में भाग ले सकते हैं।


About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

नशे की लत में डूब रहे युवा- डॉ शीला शर्मा

नशे की लत में डूब रहे युवा- डॉ शीला शर्मा

आज युवा वर्ग नशे की चपेट में बुरी तरह से फंसे हुए है। इनका असर …