Breaking News

पुष्प’-‘मधुप’ जयपुर में ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड – 2023

नई दिल्ली – श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर एवं अध्यक्ष के रूप में कार्यरत प्रतिष्ठित व्यंग्यकार एवं कवि प्रो. रवि शर्मा ‘मधुप’ एवं वरिष्ठ हिंदी शिक्षिका एवं प्रख्यात बाल साहित्यकार डॉ. सुधा शर्मा ‘पुष्प’ को जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड – 2023 में शिक्षण, साहित्य-सृजन एवं संपादन के क्षेत्र में दीर्घकालीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया| ‘पुष्प’ एवं ‘मधुप’ लगभग चार दशक से विभिन्न स्तरों पर हिंदी शिक्षण, प्रशिक्षण, एवं साहित्य की प्रमुख विधाओं में निरंतर सृजनरत हैं| उन्होंने विद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर की अनेक पाठ्यपुस्तकों का लेखन एवं संपादन करके शिक्षा जगत में अमूल्य योगदान किया है| प्रो. रवि शर्मा ‘मधुप’ व्यंग्य, काव्य रचना, साहित्यिक एवं चिंतनपरक लेखों के लिए जाने जाते हैं, तो डॉ. सुधा शर्मा ‘पुष्प’ बाल एकांकी विधा में एक सशक्त हस्ताक्षर हैं| इससे पूर्व भी दोनों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है| इन दोनों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित ‘पुष्प’-‘मधुप’ : सृजन एवं स्मृतियाँ शीर्षक से 2022 में प्रकाशित 330 पृष्ठ के अभिनंदन ग्रंथ की साहित्यिक जगत में व्यापक चर्चा हुई थी|
जयपुर की प्रसिद्ध संस्था भव्या फाउंडेशन के तत्त्वावधान में कैंसर पीड़ित, दिव्यांगजन, ऑटिज्म वारिअर्स, नेत्रहीन बच्चों और बाल बसेरा गृह के बच्चों की सहायतार्थ आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड -2023 सम्मान समारोह रविवार प्रात: 10 बजे से सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी- जगतपुरा – जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ । इसमें देश-विदेश की विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियाँ अर्जित करने वाली लगभग 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

भव्या फाउंडेशन का सम्मान समारोह जयपुर में संपन्न

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी उद्यमी राज खान और डॉ अर्चना शर्मा, राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार ने दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सुरम्या शर्मा – दिल्ली द्वारा गणेश वंदना पर कथक नृत्य प्रस्तुति से हुआ, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। तत्पश्चात सुश्री यशस्वी, डॉ. माधुरी त्रिपाठी, श्री मनीष बैरवा द्वारा नृत्य और गायन की सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई। सुश्री अभिलाषा – सीकर को काकुल स्मृति सम्मानस्वरूप नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कुछ ऑटिज्म वारिअर्स, नेत्रहीन बच्चों की गायन, वादन और नृत्य प्रस्तुति थीं। इन सभी के साथ, कैंसर पीड़ित और दिव्यांगजन को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। इसके अतिरिक्त वात्सल्य – दिल्ली बाल बसेरा के बच्चों की नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति थी। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन सपना जी एंकर (आकाशवाणी) ने किया। राष्ट्रगान से इस गरिमामय कार्यक्रम का समापन हुआ।

https://www.facebook.com/profile.php?id=100089128134941&mibextid=ZbWKwL

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

दिनांक 16 11.24शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा प्रातः7.30बजे से दोपहर 2बजे तक विकासखंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *