Breaking News

सारस्वत कर्मयोगी सम्मान 2024 से सम्मानित हुए डॉ शीला शर्मा एवं गीता सिंह

पटना-आचार्यकुल द्वारा आयोजित बोधि ट्री स्कूल श्रीपुर बोधगया में 23 एवं 24 नवम्बर को द्विदिवसीय आचार्य कुल सम्मेलन में बिहार महाराष्ट्र , गुजरात , छत्तीसगढ़ , उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश दिल्ली आदि राज्यों के आचार्यकुल शामिल हुए । सम्मेलन में आचार्यकुल के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य डॉ. धर्मेंद्र जी द्वारा गांधी , विनोवा ,जयप्रकाश के विचारों में शिक्षा , चिकित्सा ,कृषि , पर्यावरण ,जल संरक्षण , भूदान , ग्रामदान , गोपालन ,चरित्र निर्माण , नैतिकता आदि के क्षेत्र में योगदान के लिए बिहार के साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक छत्तीसगढ़ की नमामि गंगे की उपाध्यक्ष एवं धर्म क्षेत्र पत्रिका की संपादक गीता सिंह , साहित्य सरोज छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं व्याख्याता डॉ. शीला शर्मा को बिहार के पूर्व गवर्नर के द्वारा सारस्वत कर्मयोगी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया । साथ ही डॉ शीला शर्मा को आचार्य कल छत्तीसगढ़ अध्यक्ष नियुक्त किया गया।सम्मान समारोह में नेशनल जॉर्नलिस्ट एसोशिएशन के महासचिव कुमुद रंजन सिंह आदि शामिल थे ।

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

माध्यमिक विद्यालय लिंगियाडीह में आयोजित हुआ बालदिवस पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम

माध्यमिक विद्यालय लिंगियाडीह में आयोजित हुआ बालदिवस पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम

बिलासपुर:- बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर , माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय लिंगियाडीह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *