गोपालराम गहमरी की स्मृति में साझा संग्रह का प्रकाशन
भारत में जासूसी उपन्यास और जासूसी शब्द के जनक कहे जाने वाले वर्ष 1866 में जन्म लिए गोपालराम गहमरी की स्मृति में वर्ष में एक बार उनके जन्म स्थली गहमर में 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन साहित्य सरोज पत्रिका द्वारा किया गया जाता है। गोपालराम गहमरी जी की स्मृति में अक्षर-अक्षर राग नामक साझा काव्य संकलन का प्रकाशन किया जा रहा है। जिसमें
* 10 रचना 10 किताब सहयोग राशि 2100
* 05 रचना 05 किताब सहयोग राशि 1100
* 03 रचना 02 किताब, सहयोग राशि 700
* संपादन श्रीमती कांति शुक्ला, उप संपादन ओम जी मिश्र एवं संयोजन डॉ संदीप अवस्थी
* इसके साथ उनको सम्मान पत्र, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भी दिये जायेगेंं। पुस्तक का विमोचन 22 दिसम्बर को मॉं कामाख्या धाम के मंहत के हाथो होगा। रचना भेजने एवं पैसे भेजने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 है। आप सभी इस सुअवसर का लाभ उठावें। यदि आप कार्यक्रम में उपस्थित होते हैं तो आपको 3 दिनों तक रहने खाने एवं भ्रमण की सुविधा संस्था की तरफ से रहेगी।
रचना भेजने का पता sarojsahitya55@gmail.com
पैसे भेजने का यूपीआई 9451647845
किरण बाला
कार्यवाहक संपादक एवं सूचना अधिकारी
साहित्य
98035 64330
https://chat.whatsapp.com/LBoKnhw0PQTKsbyqtq4XIR
One comment
Pingback: गोपालराम गहमरी साहित्य महोत्सव में करें प्रतिभाग ऐसे – sahityasaroj.com