बिलासपुर- परिवर्तन-एक आशा की किरण और ओरा शोरूम के संयुक्त तत्वाधान में दीवाली मिलन का आयोजन किया गया, इस अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता के विनर को भी पुरस्कृत किया गया,साथ ही कुछ सोशल वर्कर्स का भी सम्मान किया गया। परिवर्तन एक आशा की किरण की संस्थापिका प्रीति ठक्कर एवं किरण पाठक ने बताया कि समय-समय पर उनके द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए कुछ प्रोग्राम कराये जाते हैं,ताकि जिन महिलाओं कोअपनी हुनर को सामने लाने का मौका नहीं मिल पाता उन्हें एक मंच मिले जिसके माध्यम से वो अपने कला को सामने ला सके। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता चावला जी,एवं रश्मि जीतपूरे जी थी।
आयोजन में महिलाओं के लिए ओरा शो रूम के द्वारा कुछ गेम्स भी रखे गए थे जिसके विनर रहे -ज्योति ठक्कर,निशा सक्सेना ,हंसा धामा , निक्की चौरसिया जयंती थवाईत,कनिका सक्सेना,श्रद्धा मिश्रा इस आयोजन को सफल बनाने में ओरा शोरूम के मैनेजर उत्तम नाग,राज सोनी साथ ही संध्या जयसवाल, बीना ठक्कर का भी विशेष सहयोग रहा,परिवर्तन एक आशा की किरण की ओर से सभी को बधाइयां एवं शुभकामनायें दी गयी।
Check Also
माध्यमिक विद्यालय लिंगियाडीह में आयोजित हुआ बालदिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
बिलासपुर:- बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर , माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय लिंगियाडीह के …