Breaking News

ग़ज़ल कुंभ 2023 संपन्न


हरिद्वार : बसंत चौधरी फाउंडेशन, नेपाल के सौजन्य से हरिद्वार में मकर संक्रांति के पर्व पर दो दिवसीय ग़ज़ल कुंभ का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने किया। चार सत्रों में हुए इस दो दिवसीय ग़ज़ल कुंभ में देशभर से पधारे लगभग 150 गजलकारों ने शानदार ग़ज़ल पाठ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेपाल से डा श्वेता दीप्ति एवम मुख्य अतिथि के रूप में डा मधुप मोहता ( IFS) और शैलेंद्र जैन अप्रिय (अमर भारती) पधारे। इस अवसर पर प्रख्यात शायर दीक्षित दनकौरी के सद्य प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह ‘ सब मिट्टी ‘ का लोकार्पण हुआ एवम देहरादून के वरिष्ठ शायर अंबर खरबंदा को ‘ग़ज़ल कुंभ 2023 सम्मान ‘ प्रदान किया गया। आयोजक संस्था अंजुमन फरोगे उर्दू के अध्यक्ष मोईन अख्तर अंसारी ने सभी गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। ग़ज़ल कुंभ के संयोजक दीक्षित दनकौरी ने बताया कि पिछले 18 वर्षों से प्रतिवर्ष निरंतर ग़ज़ल कुंभ का आयोजन होता आ रहा है जिसमें देशभर के सैकड़ों वरिष्ठ और नवागंतुक ग़ज़लकार ग़ज़ल पाठ कर चुके हैं।

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

दिनांक 16 11.24शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा प्रातः7.30बजे से दोपहर 2बजे तक विकासखंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *