कमलेश द्विवेदी लेखन प्रतियोगिता -4 संस्मरण
साहित्य सरोज पेज को लाइक एवं फालो करें, परिणाम व लिंक पेज पर https://www.facebook.com/profile.php?id=1000891281349
” रेखा आंटी ! आपने अभी अभी जो रंगोली बनाई ना । उस रंगोली के सारे रंग अनमोल चुरा के ले गया । ” राजू ने हांपते हुए रेखा आंटी को एक ही सांस में कह दिया । ” कौन अनमोल ? मैंने अभी रंग से भरे हाथ धोए भी नहीं और रंगोली का सत्यानाश भी कर दिया । ” गुस्से में बोलते हुए रेखा आंटी बाहर आई । ” रेखा आंटी अनमोल का घर यहां से कुछ दूर ही है । सेठ धन्ना की हवेली के पीछे बनी टपरी में उसकी मां के साथ रहता है । रेखा आंटी मोहल्ले में बहुत सख्त मिजाज़ की औरत है । कोई भी बच्चा उससे पंगा नहीं लेता । चलते चलते रेखा आंटी के पांव टपरी के नजदीक ठिठक से गए । मां मां ! बाहर चलो मैंने कितनी सुंदर रंगोली बनाई है देखो ना । अनमोल ने बिस्तर पर लेटी मां से कहा । बेटा रंगोली बना देने से हमारी दिवाली शुभ थोड़े हो जायेगी । मुझे बुखार नहीं आता तो , मजदूरी करने से चार पैसे आते । उनसे तेरे लिए मिठाई कपड़े ले आती तो , हमारी टपरी में भी शुभ दिवाली होती । इतना कहते कहते अनमोल की मां सिसकने लगी ।रेखा आंटी ने जब टपरी के बाहर अपनी रंगोली के रंगों से बनी रंगोली को देखा तो , आंख भर आई । वहां से नि:शब्द घर की तरफ बढ़ गई । शाम के समय पूरा मोहल्ला दीयों की रोशनी से नहा उठा ।बच्चे पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे । व्यजनों की खुशबू से मोहल्ला महक उठा । लेकिन
इस खुशी के त्योहार पर रेखा आंटी की खुशी कहीं गुम सी हो गई ।” भाग्यवान ! क्या हुआ ? दीपावली के दिन तुम्हारी खुशी कहां खो गई ? ” महेश अंकल ने रेखा से कहा । रेखा आंटी ने दिन वाली सारी बात बता दी । महेश अंकल ने मिठाई और कपड़े लिए और रेखा आंटी को स्कूटर पर बिठाकर अनमोल की टपरी में पहुंच गए । ” अनमोल बेटा यह तुम्हारे लिए मिठाई और कपड़े । आज तक मुझे बेटे की कमी खलती थी । लेकिन आज मुझे अनमोल मिल गया । तुमने रंगोली के रंगों को ही नहीं चुराया । मुझे भी चुरा लिया तेरी मासूमियत ने ” यह कहते हुए रेखा आंटी अनमोल को गले लगा लेती है । महेश अंकल ने आज रेखा में ममता की सूखी नदी को प्रवाह में बहते हुए देखा तो , आंख भर आई । अनमोल भी रेखा आंटी का प्यार पाकर खुशी से झूम उठा । बहना तुम्हारी दिवाली भी शुभ है , क्योंकि तुम्हारे आंगन में अनमोल दीया जो है । अनमोल की मां को मिठाई और साड़ी देते हुए रेखा आंटी ने कहा ।भाग्यवान आज के बाद तुम्हें भगवान से कोई शिकायत नहीं रही होगी ? क्योंकि आज तुम्हें अनमोल के रूप में बेटा जो मिल गया । महेश अंकल ने रेखा को गले लगाते हुए कहा । टपरी में भी आज शुभ
दिवाली हो गई ।
सोनू कुमारी टेलर जावला जिला केकड़ी राजस्थान मो० न० 8278647282