महिला सेवा सत्संग समूह गुरु विहार कॉलोनी सरकंडा में बेटी दिवस के अवसर पर डाॅ पंड्या जी के निवास में समूह के सदस्यों के द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ रानू शुक्ला जी सेवानिवृत्त प्रोजेक्ट आफिसर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं कवयित्री डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ रही। गोष्ठी में सभी सदस्यों ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया जिसमें डॉक्टर सुषमा पंड्या ने “बेटी और वन राष्ट्र के हैं धन” पर कविता पाठ किया। डाॅ शीला शर्मा जी ने “मेरी लाडो मेरी बेटी” पर बहुत सुंदर कविता पाठ किया।
गौरी कश्यप को उनके समाज सेवा कार्य हेतु एवं कार्य के प्रति समर्पण भावनाओं को देखते हुए गोष्ठी कार्यक्रम में मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि का सम्मान श्रीफल, पुष्प गुच्छ और शाॅल से स्वागत सम्मान किया गया। काव्य गोष्ठी सार्थक एवं विषय परक था।
Check Also
माध्यमिक विद्यालय लिंगियाडीह में आयोजित हुआ बालदिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
बिलासपुर:- बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर , माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय लिंगियाडीह के …