Breaking News

सम्मान समारोह एवं काव्यपाठ सम्पन्न

रविवार, 16 अप्रैल, बाॅग्ला नव वर्ष के आरम्भ के शुभ अवसर पर, कोलकाता महानगर की साहित्यिक संस्था ‘कामना कला संगम साहित्यिक संस्था’ के बैनर तले सचिव डॉ० उर्मिला साव ‘कामना’ की दो पुस्तकों का लोकार्पण एवं भव्य काव्यपाठ का आयोजन ‘बड़ा बाज़ार लाइब्रेरी’ के विष्णुकांत शास्त्री सभागार में किया गया | समारोह के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र एवं मुख्य अतिथि डॉ. कैलाशनाथ मिश्र (उ.प्र.)
विशिष्ट अतिथि कोलकाता विश्वविद्यालय के आचार्य रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य, मुख्य वक्ता के रूप में ‘छपते छपते’ समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक विश्वम्भर नेवर रहे।
विशिष्ट अतिथियों में संस्था के अध्यक्ष राजेश सिन्हा, कोलकाता प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रफेसर डॉ. मुन्नी गुप्ता एवं लक्ष्मीकांत तिवारी (तिवारी ब्रदर्स) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ आलोक चौधरी द्वारा परम्परागत सरस्वती वन्दना एवं सुमन झा द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ ।
डाॅ. उर्मिला साव जी ने मंचस्थ एवं गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान करके स्वागत किया। अनन्तर लोकार्पित पुस्तकों पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने परिचर्चा करते हुए अपना अपना दृष्टिकोण रखा । मुख्य अतिथि डॉ कैलाशनाथ मिश्र ने कहा कि रोना कोरोना पुस्तक में एक शोध ग्रन्थ की झलक मिल रही है।आचार्य रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य, विश्वम्भर नेवर, डॉ० मुन्नी गुप्ता, राजेश सिन्हा, दयाशंकर मिश्र, लक्ष्मीकांत तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश मिश्र एवं हीरालाल जैसवाल ने अपना अपना वक्तव्य दिया एवं कामना जी के अथक प्रयासों की सराहना की ।दूसरे सत्र में काव्य पाठ की अध्यक्षता जयकुमार रूसवा तथा संचालन रवि प्रताप सिंह ने किया । काव्य पाठ करने वालों में हीरालाल जैसवाल, रमाकान्त सिन्हा, दयाशंकर मिश्र, आलोक चौधरी, नंदू बिहारी, वन्दना पाठक, प्रदीप धानुक, वी अरुणा, विश्वजीत शर्मा ‘सागर’, कृष्ण कुमार दूबे, अंजू छारिया, आदित्य त्रिपाठी, संजय शुक्ला, शकील गोंडवी, चन्द्रभानु गुप्त, जीवन सिंह, विकास अत्री, श्रीप्रकाश गुप्ता, गौरीशंकर दास, प्रणति ठाकुर, डॉ० शिप्रा मिश्रा, विष्णुप्रिया त्रिवेदी, प्रवेश पटियालवी, डॉ० मनोज मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, धर्मदेव सिंह, श्वेता गुप्ता ‘श्वेताम्बरी, चन्द्र किशोर चौधरी, रवींद्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश चौबे, विकास ठाकुर, उषा जैन, ललिता जोशी एवं रामनारायण झा ‘देहाती’ ने अपनी-अपनी सुन्दर रचनायें प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । अंत में, कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० उर्मिला साव ‘कामना’ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही यह अभूतपूर्व कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

दिनांक 16 11.24शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा प्रातः7.30बजे से दोपहर 2बजे तक विकासखंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *