सनानत धर्म पर आधारित अनिता खरे बंगलौर कर्नाटक द्वारा प्रकाशित ऑनलाइन पत्रिका धर्मक्षेत्र के वार्षिक उत्सव 11 अक्टूबर 2024 को पत्रिका के नये संपादक के रूप में रायगढ़, छत्तीसगढ़ की समाजसेवी एवं लेखिका व जीवनधारा नमामि गंगे की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीता सिंह अपना कार्य भार ग्रहण करेगीं। गीता सिंह गंगा एवं सनातन धर्म पर वर्षो से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ की आदिवासी क्षेत्रों मेंं पर्यावरण, जल संचय एवं जल प्रदूषण पर पर कार्य किया है। गीता सिंह 11 अक्टूबर 2024 को कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने संपादक मंडल का विस्तार 1 सप्ताह के अंदर पूरी करेगीं। इसे साथ एवरग्रीन मिसेज छत्तीसगढ़ चुनी गई अभिलाषा को धर्मक्षेत्र का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। वो पत्रिका के प्रचार-प्रसार एवं सनतान धर्म से लोगों को जोड़ने का प्रयास करेगीं।
- धर्मक्षेत्र सनानत धर्म पर केवल प्रकाशन ही नहीं बल्कि हकीकत के धरातल पर उतर इसके लिए कार्य करने की कोशिश है। सनातन धर्म की समस्त जानकारीयों को एक छत के नीचे समेटने का प्रयास है। इस वेबसाइट को खोलने वाला अपनी हर समस्या का समाधान पा जाये इसका प्रयास है।
- धर्मक्षेत्र पत्रिका सनानत धर्म पर मज़ाक बनाने वालो, हिंदूओं पर अत्याचार करने वालो पर एक प्रहार है। जैसे को तैसा के सिद्वान्त का अनुयायी है। गलत इतिहास से सही इतिहास की जानकारी का माध्यम है।
- धर्मक्षेत्र पत्रिका गंगा एवं अन्य नदियों के लिए एक जीवनरक्षक बूटी है, जो लोगों में नदियों के प्रति प्रेम जगाने का कार्य करती है।
- धर्मक्षेत्र पत्रिका भारत के धार्मिक स्थलों की विस्तृत जानकारियों की श्रृखंला है। जो सनातनी धार्मिक स्थलों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराती है।
- धर्मक्षेत्र पत्रिका सनानत धर्म के व्रत एवं त्यौहारोंं के विस्तृत जानकारी की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
- धर्मक्षेत्र सनानत धर्म के असक्षम लोगो को प्रशिक्षण देकर सनातन धर्म से संबंधित, संस्कृतियों से संबंधित, भ्रमण से संबंधित रोजगार उपलब्ध करायें।
- धर्मक्षेत्र प्रत्रिका अपना प्रतिनिधि उसे बनायेगी जो सनातन धर्म के वर्तमान हालत से व्याकुल हो, हर हाल में कुछ करना चाहते हो, अपने जीवन का कुछ समय दे सकें। प्रचार-प्रसार में सहभागी बन सके, लोगो में रूझान पैदा कर सकें। केवल नाम के लिए हम किसी को प्रतिनिधि नहीं बनायेगें।
- बहुत जल्द सनानत धर्म की खूबसूरती, उसकी जानकारी, गुमनाम धार्मिक स्थलों, गुमनाम सिपाहियों, गुमनाम परम्पराओं, गुमनाम सभ्यताओं, देशाटन पर कार्य करेगीं।
- हमारी प्राथमिकता है कि हम समाज के हर वर्ग को खास तौर से युवाओं और युवतियों को जोड़े उनके अन्दर सनातन धर्म को जानने समझने एवं उस पर चलने की जिज्ञासा पैदा करें। हम अपनी वेबसाइट पर हर माह त्यौहारों के पहले उसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेगें, उससे संबंधित आनलाइन और संभव हुआ तो आफलाइन प्रतियोगिताएं करायेगें।