आप सभी को सूचित करते हुए हमें हर्ष हो रहा है कि वर्ष 2019 के बाद एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर में 23 मई 2023 से 5 दिवसीय शार्टफिल्म एवं नुक्कड़ नाटक कार्यशाला तथा शार्टफिल्मों की शूटिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस कार्यशाला में शार्ट फिल्म निर्माण से संबंधित जानकारी, स्क्रिप्ट लेखन के तरीके, रंगमंच अभिनय, माडलिंग, फोटो एवं वीडियोग्राफी, एंकरिंग, पर जानकारी प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही ( 01) रक्तदान, (02) जल एवं पर्यावरण संरक्षण (03) भोपाल में विगत दो वर्ष पहले हुए सामूहिक आत्महत्या कांड (04) बुजुगों के एकाकी जीवन (05) भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से दूर होते बच्चे (06) बच्चों के खोते बचपन (07) रोजगार (08) हारल फिल्में (09) मनोरंजक फिल्में शूट की जायेगी।
नियम
*इस कार्यशाला मे़ सबके रहने एवं खाने तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था संस्था करेगी जो होटल सभ्यता से दूर होगी*
– प्रशिक्षण देने के अतिथि आमंत्रित किये जायेगें।
-शूटिंग ग्रामीण परिवेश, झोपड़ियों, नहर व नदीयों की पगडंडी, नावों के बीच, जंगल जैसे प्राकृतिक सौंदर्य की पृष्ठभूमि पर किये जायेगें
– *इस कार्यक्रम में कलाकार या प्रशिक्षु के रूप में भाग लेने का *सहयोग राशि 2000 रूपये* एवं *गहमर* व आसपास के लोगो के लिए *1000* रूपये होगी। जिसे इस कार्यशाला व शार्टफिल्म निर्माण एवं रहने खाने की व्यवस्था *(बाहर से आये लोगों के)* में खर्च किया जायेगा।
*इस कार्यक्रम में भाग लेने, अभिनय व माडलिंग की अनुमति देने की अंतिम तिथि 11 मई 2023*
*आयोजक व व्यवस्थापक*
*अखंड गहमरी*
*9451647845*
अभिनय व महिला माॅडलिंग
आवश्यकता है अभिनय, एंकरिंग व माडलिंग हेतु एक महिला की
उम्र 25 से 45 वर्ष
कद 5 या सवा 5 फुट
बदन : गठीला (मध्यम)
रंग : सांवला
बाल :लम्बे
चेहरा : हसमुख
आवाज: औसत
हावी– फोटोशूट, अभिनय और देशाटन।
ज्ञान– भारतीय सभ्यता व संस्कृति
सक्षम– एक फोटो/वीडियो ग्राफर के साथ अकेले यात्रा करने में।
समय– पर्याप्त
सम्पर्क करें 9451647845
अखंड गहमरी
तस्वीरें व वीडियो भेजें
akhandgahmari@gmail.com
कृप्या अपने समूहों में स्थान दें