साहित्य सरोज पत्रिका द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर 5 सितम्बर को साहित्य सरोज के फेसबुक पर पेज पर एक आनलाइन कवि/कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसके साथ वर्तमान समय में शिक्षको की चुनौतियॉं विषय पर एक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। आपको अपने लेख हमें हमारे मेल पर 03 सितम्बर तक sahityasaroj1@gmail.com पते पर मिल जाने चाहिए।
शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के लिए हमें अपना जीवन एवं कार्य परिचय दिनांक 03 सितम्बर 2023 तक sahityasaroj1@gmail.com मेल पर अवश्य मिल जाने चाहिए। यदि सम्मान में आपका चयन होता है तो आपको सूचना दी जायेगी और सम्मान पत्र आपके मेल पर भेज दिया जायेगा। आपको 9वें गोपाल राम गहमरी साहित्य कला महोत्सव एवं सम्मान समारोह में सम्मानित भी किया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए 92896 15645 पर काल कर सकते हैं।
Tags गोपाल राम गहमरी फिटनेस साहित्य सरोज
2 comments
Pingback: जब मैं छोटा बच्चा था-डॉ. प्रदीप कुमार – sahityasaroj.com
Pingback: कोई सुनता भी होगा-गरिमा जोशी पंत – sahityasaroj.com