Breaking News

पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 11 अगस्‍त से

“वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा  द्विदिवसीय अंतर्विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “सामासिक संस्कृति के संवाहक: भाषा, साहित्य और मीडिया” का आयोजन (ऑफ़लाइन/ऑनलाइन) दिनांक 11और 12 अगस्त 2023 को होने जा रहा है । इस सम्मेलन का मूलोद्देश्य सामाज, संस्कृति और राष्ट्रोदय हेतु  महत्वपूर्ण पक्षों पर मंथन करते हुए भाषा, साहित्य और मीडिया के योगदान को और अधिक सकारात्मक रूप से जोड़ना है, ताकि पुनः भारत को विश्वगुरु बनाने के मार्ग का नवोन्मेष हो सके। इस सम्मेलन के लिए विशेषज्ञों की एक उत्कृष्ट श्रृंखला को आमंत्रित किया गया है, जो विविध विषयों पर व्याख्यान,चिंतन ,मनन कर नए आयाम का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, हमने भारतीय और विदेशी विश्वविद्यालयों के विद्वानों, शोधकर्ताओं को अपने अद्यतन शोध पत्रों के प्रस्तुतिकरण  हेतु आमंत्रित किया है। यह सम्मेलन एक विशेष अवसर है जहां साहित्य, भाषा और मीडिया के क्षेत्र में अध्ययनरत लोग एक साथ आने का अवसर पाएंगे और नवीनतम विचारों व अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे। हम आशा करते हैं कि आप सभी इस सम्मेलन में अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज कराएंगे और इसे सफल बनाकर न केवल हमारा उत्साहवर्धन करेंगे अपितु इस मंथन से निकले अमृतरस से राष्ट्रोत्थान में महत्वपूर्ण योग देंगे। यह गौरव का विषय है कि पूर्वांचल की उच्च शिक्षा का गौरव हमारा विश्वविद्यालय दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण सामासिक सांस्कृतिक  विरासत वाले इस विशाल देश के सामाजिक एवं भाषिक पक्ष को उद्घाटित करने में एक सार्थक कदम उठाने जा रहा है।इस महनीय सत्कर्म का सूत्रपात प्रख्यात साहित्यकार,वैदुष्यपूर्ण व्यक्तित्व,माननीय कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में हम करने को कृतसंकल्प हैं।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए सारांश, शोध पत्र एवं प्रतिभागिता आमंत्रित है।
शोध पत्र और सारांश भेजने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2023 है। सारांश व शोध पत्र सम्मेलन की ईमेल आईडी vbspuconference2023@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं । सम्मेलन में पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त है जिसका गूगल लिंक निम्न है: https://forms.gle/KwXTTzNVAPY989z77 सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए तथा शोध पत्र प्रस्तुति के लिए दिए गए लिंक से पंजीकरण अवश्य करें। यदि आपको किसी विशेष विषय पर प्रस्तुति या संबंधित जानकारी चाहिए, तो कृपया संपर्क करें।
आयोजन समिति
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी
11 एवं 12 अगस्त 2023
सम्पर्क: 9452438247
9415273104

9450725810  

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

अहिल्याबाई होलकर एक अद्वितीय प्रतिभा की साम्राज्ञी- डॉ शीला शर्मा

अहिल्याबाई होलकर एक अद्वितीय प्रतिभा की साम्राज्ञी- डॉ शीला शर्मा

बहुत कम लोग ऐसे होते है जो स्थान और समय की सीमाओं को तोड़ , …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *