Breaking News

हमारी भी आत्मा की शांति के लिए उठाये सरकार कदम- डीडी अखंड गहमरी

मतदाता दिवस पर विशेष
आदरणीय सरकार जी, नमस्ते, प्रणाम
आशा है कि आप कुशलतापूर्वक रहते हुए आज मतदाता दिवस पर विशेष कार्यक्रम कर के मतदाताओं को लुभाने-रूझाने और पूड़ी-पाड़ा खिलाने का काम कर रहे होगें।लेकिन बड़े दुःख के साथ हमें यह कहना पड़ रहा है कि आपका वो मतदाता, जो आपको सबसे अधिक सबसे अधिक प्यार करता है। जो आंधी-पानी, तूफान-सुनामी, सर्दी-बर्फबारी, लू-गर्मी की परवाह ना करते हुए भी आपके लिए मतदान करता है। गालियां सुनते हुए , जलील होते हुए भी भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान देता है। उसके लिए आप या आपकी सरकार कुछ नहीं करती। आप बेटी दिवस, पिता दिवस, मदर डे, डाक्टर डे, इंजिनियर डे, मजदूर डे और न जाने कौन-कौन डे मनाते हैं मगर इतने योगदान के बाद भी हमारे लिए कोई डे मतलब दिवस नहीं रखते और तो और आप सूखा डे मना कर हमें तड़पा देते हैं।
आप हमारे इतने योगदान के बाद भी हमारे लिए कोई योजना नहीं लाते कोई योजना नहीं बनाते , लेकिन हम कुछ नहीं कहते। बल्कि चुपचाप अपने गम गमनशी में मिला कर पी जाते हैं।हमें इस प्रकार रूसवा किये जाने से हमें बहुत दुख होता है। हमारी आत्मा रोती है। इस लिए आपसे निवेदन है कि आप और आपकी सरकार मिल कर हमारी आत्मा की शांति के लिए कुछ कार्य करे। योजनाएं बनाये। हमारे लिए भी दिवस घोषित करे।हमारी आपसे मांग है कि हमारी सात-सूत्रिय मांगो पर विशेष ध्यान दें।
01 हमें भी समाज में मान-सम्मान मिले इसके लिए अध्यादेश जारी हो।
02 हर गांव, शह़र, नगर में दो किलोमीटर पर हमारे लिए एक सुरक्षित स्थान का निर्माण हो जहां हमारे आवश्यकता की समस्त वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हों।
03 हमारे सेवा के लिए एक विशेष विभाग का गठन होना चाहिए जो आपात हालत में हमें खोज-खोज कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये।
04 हम चूकि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधारने में सर्वोच्च स्थान रखते हैं, हमें समाज में सर्वोच्च स्थान मिले, ऐसा आदेश पारित होना चाहिए।
05 हमारे लिए सरकारों, संस्थाओं एवं अन्य कमेटीयों द्वारा सम्मान की व्यवस्था होनी चाहिए, समय-समय पर सम्मान मिलना चाहिए।
06 हर शह़र में जगह-जगह हमारे लिए हम आपकी सेवा में नाम का बूथ होना चाहिए, जहां हमें हमारे जरूरत की हर जानकारी मिल सके।
07 हमें रोकने-टोकने और मना करने वालो पर सरकारी काम में बांधा पहुंचाने, देश के आर्थिक मदद को रोकने का मुकदमा दर्ज़ कर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाये और उस पर राष्ट्रदोह का मुकदमा भी चले।
08 हमारे लिए भी एक पियक्कड़ संघ का निर्माण होना चाहिए और सरकार में उसके कई सदस्य होना चाहिए।
09 प्रेमी-डे, प्रेमिका-डे , यह डे , वह डे की तर्ज पर हमारे लिए भी – प्रियक्कड़- डे घोषित हो।

सरकार जी हमें उम्मीद है कि मतदाता दिवस पर आप अपने इन विशेष मतदाताओं की मांग पर विशेष ध्यान देते हुए यथाशीघ्र मांग को पूरा करने की कृपा करें।
जल्द मिलेगें।

आपकी कृपा की प्रतिक्षा में
आपका एक महा पियक्कड़ मतदाता
अखंड गहमरी

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

अहिल्याबाई होलकर एक अद्वितीय प्रतिभा की साम्राज्ञी- डॉ शीला शर्मा

अहिल्याबाई होलकर एक अद्वितीय प्रतिभा की साम्राज्ञी- डॉ शीला शर्मा

बहुत कम लोग ऐसे होते है जो स्थान और समय की सीमाओं को तोड़ , …