धने कोहरे एवं ठंड के बाद भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के सैनिक बहुल्य गाँव गहमर में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की धमू रही। 1857 के वीर क्रान्तिकारी वीर मैगर सिंह मैदान में उतनी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के संचालन विवेक प्रताप सिंह एंव उनके कमेटी के सदस्यों ने इस अवसर पर पूरे परिसर की सफाई कर द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। वही गहमर के कमपोजट विद्यालय पश्चिमी के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने झंडारोहण कर शहीदों को याद करते हुए बच्चों से कहा कि जिस विद्यालय में वह आज वह पढ़ रहे हैं, इसी विद्यालय से पढ़ कर ऐसे ऐसे छात्र निकले है जिन्होनें आज देश मेें अपना नाम और गहमर का नाम रौशन किया है। आज आप भी शपथ लो कि हम ईमानदारी से पढ़ेगेंं और अपना और अपने गांव का नाम रौशन करेगें। इस अवसर पर सरिता उपाध्याया, शशिकला उपाध्याय, ममता सिंह, लकी सिंह, राम मिलन कुशवाहा, चन्द्रभान बिंद इत्यादि मौजूद रहे।
इस अवसर पर गहमर के पकड़ीतर में स्थित जीव दीप विद्या मंदिर में भी झंडारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सर्व प्रथम मुख्यअतिथि सुधीर सिंह एवं विद्यालय के प्रवंन्धक/प्रधानाचार्य शमीम आलम के द्वारा झंडारोहण कर झंडे को सलामी दिया गया। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें आज के परिवेश में बच्चे कैसे ऊँचाई पर पहुँच कर अपने मां-बाप को तिरस्कृत कर देते हैं भावपूर्ण नाटक द्वारा इसकी प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में एक नृत्य के द्वारा पुलगामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजली देते हुए अपने देश के गद्वारों पर प्रहार किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक राघवेन्द्र सिंह ने किय,बच्चों के उत्साह का आलम यह था कि ठंड के बाद भी कार्यक्रम शाम 3 बजे तक चलता रहा।
इसके अतरिक्त गहमर में गहमर पंचायत भवन, गहमर कोतवाली, शहीद स्मारक, गोपालराम गहमरी सेवा संस्थान समेत अन्य संस्थाओं द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडरोहण एवं कार्यक्रम किये गये।
Check Also
नशे की लत में डूब रहे युवा- डॉ शीला शर्मा
आज युवा वर्ग नशे की चपेट में बुरी तरह से फंसे हुए है। इनका असर …