आज एक और दिन यादगार बन गया जब मैंने मेरा पहला काव्य संग्रह “अहसासों का समंदर” राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी को भेंट किया ।मेरे साथ ही मेरे पति श्री राजेश कुमार भटनागर ने उनकी पुस्तक “परिवार कल्याण की कहानियां- आईना” एवं “राजस्थान लोक सेवा आयोग के विकास का इतिहास” राजस्थान के महामहिम राज्यपाल साहब को राजभवन में भेंट की ।इस अवसर पर राज्यपाल महोदय के स्टाफ द्वारा राजभवन में अतिथि सत्कार किया गया । राजभवन में ही हमें चाय, समोसे और मिठाई खिलाई गई । मैं महामहिम राज्यपाल महोदय का हृदय से आभारी हूं जिन्होंने हमें मुलाकात का अवसर प्रदान किया । साथ ही राज भवन के समस्त कर्मचारी और अधिकारियों का भी आभार । राज भवन में ही आदरणीय गौरव गोयल, आए. ए. एस.से भी मुलाकात हुई ।
Check Also
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण
दिनांक 16 11.24शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा प्रातः7.30बजे से दोपहर 2बजे तक विकासखंड …