Breaking News

प्यारी बहना

बहन की रक्षा करने का है,

 दृढ़  संकल्प हमारा। 

साथ पलें हैं साथ बढ़े हैं,

प्यार हमारा न्यारा।

कभी झगड़ते ,कभी मचलते,

कभी करें शैतानी।

दिन दिन भर हम बात करें ना,

थी कितनी नादानी?

जब से बिछुड़े हम दीदी से,

सब कुछ सूना लगता।

कैसे मैं बतलाऊँ दीदी,

दिन दूना दूना लगता।

पावन पर्व भाई बहन का,

आओ इसे मनाएं।

घर की हो तुम राज दुलारी,

आओ झूमें गाएं।

प्रस्तुत बाल कविता स्वरचित, मौलिक है। कृपया प्रकाशित करने की कृपा करें।

डॉ०कमलेन्द्र कुमार 

प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय डगरु का पुरवा विकास खण्ड कुठौंद 

जनपद  जालौन

उत्तरप्रदेश 

मोबाइल नंबर9451318138

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

लाइब्रेरियन का लव लेटर-डॉ प्रदीप

लाइब्रेरियन का लव लेटर-डॉ प्रदीप

  सेवा में मेरी जान लव यू लॉट। जब से तुम्हें देखा मैं अपना दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *