Breaking News

माध्यमिक विद्यालय लिंगियाडीह में आयोजित हुआ बालदिवस पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम

बिलासपुर:- बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर , माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय लिंगियाडीह के संयुक्त तत्वावधान में “हमर छत्तीसगढ सुग्घर छत्तीसगढ़” की थीम पर छत्तीसगढ़ी बाल मेला का भव्य आयोजन हुआ जिसमें स्कूल के बच्चे छत्तीसगढ़ी वेशभूषा पहनकर विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल लगाकर खूब आनंद लिये। कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता श्रीमती रश्मि गुप्ता ने बताया कि बच्चे छत्तीसगढ़ में पहने जाने वाली सूती की साड़ी पहनकर उसमें चांदी के आभूषण को पहनकर आये थे जिससे मेला का सौंदर्य अलग रूप से नजर आ रहा था।वहीं बच्चे छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला,फरा,,दुधफरा,चौंसेला,अरसा, गुलगुल भजिया,भेल,गुपचुप, चाट,इडली,चना चटपटी, आदि का स्टाल लगाए थे जिसका स्कूल के बच्चे,शिक्षक और पालक गण खूब आनंद लिए और चटकारे लेकर खाए । मेले में बच्चो ने ईकोफ्रेंडली दोने और पत्तल जो की बच्चो के द्वारा, परसा की पत्ती से बनाए गए थे , का उपयोग किया । वहीं मनोरंजन के लिए बीएड प्रशिक्षार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक गेम्स भी रखे गए थे जिससे बच्चे खूब आनंदित हो रहे थे। हाई स्कूल के बच्चों ने स्केरी हाउस बनाकर बच्चों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री श्याम बाबू ने दीप प्रज्वलन कर एवं फीते काटकर बाल मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बच्चो के लिए पौष्टिक आहार बहुत ही आवश्यक है। व्याख्याता डॉक्टर शीला शर्मा ने सुमधुर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। कक्षा नवमी की छात्रा कुमारी वंदिता वर्मा, सुमन चौहान, दामिनी साहू एवं आरती साहू ने बहुत ही खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति दी जिसमे अपनी मातृभूमि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति प्रेम का संदेश था। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मति सुनीता रजक, सविता राय, श्री अजय कुमार कोरी एवं रमेश कश्यप उपस्थित रहे। बच्चे एवं बड़े सभी ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया । संस्था की प्राचार्य श्रीमती मंजू सिंह ने इस अवसर पर सभी बच्चों को बालदिवस की बधाई देते हुए अपने अध्ययन अध्यापन में भी मन लगाने की बात कही। पूर्व माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक श्री श्रीपाल सिंह ने विद्यार्थियों को विद्यालय के सभी आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेने एवं अनुशासित रहने की सीख दी।प्राथमिक विद्यालय की प्रधान पाठिका श्री मति वीणा शर्मा ने सभी बच्चों को स्वच्छ रहने एवं स्वस्थ रहने की सीख दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रश्मि गुप्ता, नीलिमा पाठक एवं वेदवती कश्यप ने किया। महिला स्व सहायता समूह के सदस्य कौशल्या भोई, सीता साहू ,शारदा साहू , राजकुमारी सूर्यवंशी, कविता जायसवाल, शारदा साहू, सरिता अहिरवार ने भी बच्चों के लिए आज बहुत ही स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाए। इस पूरे आयोजन में व्याख्याता एच के मिंज,प्रतिभा श्रीवास्तव,सुश्री लता यादव,सुश्री उषा रानी नेताम, सरला दुबे ,लक्ष्मी यादव, नीलिमा पाठक, पूर्णिमा शर्मा, कल्पना केशरवानी, योगेंद्र शुक्ला, स्वर्णलता सोनकर, वेदवती कश्यप, बबिता घोरे,पार्वती तिवारी, सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक एवं प्राथमिक विभाग के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं , सभी बी एड प्रशिक्षार्थी , वंदना राय ,आशीष पाण्डेय , विद्यालय के भूतपूर्व छात्र छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे।
डॉ शीला शर्मा
बिलासपुर।

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

माध्यमिक विद्यालय लिंगियाडीह में आयोजित हुआ बालदिवस पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम

माध्यमिक विद्यालय लिंगियाडीह में आयोजित हुआ बालदिवस पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम

बिलासपुर:- बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर , माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय लिंगियाडीह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *